newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PM Modi: ‘जब 2001 में भूकंप ने मचाई थी तबाही..’, तुर्किये से लौटे ऑपरेशन दोस्त की PM मोदी ने की तारीफ, किया उस घटना का जिक्र जब..!    

PM Modi: विश्व में कहीं भी कोई विपदा आती है, तो भारत की ओर से सबसे पहले प्रतिक्रिया दी जाती है। भारत हमेशा से ही दूसरे के हितों को सर्वोपरि रखता हुआ आया है। दूसरों की मदद करना हमेशा से ही महान कामों में से एक रहा और इस काम में भारत हमेशा से ही आगे रहा है।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज तुर्किए और सीरिया में आए विनाशकारी भूकंप के दौरान राहत एवं बचाव कार्य में जुटे एनडीआरएफ टीम को संबोधित किया। आज एनडीआरएफ की टीम तुर्किए और सीरिया से स्वदेश लौटी है। इस बीच हिंडन एयरपोर्ट पर बचाव दलों के सभी कर्मियों का स्वागत किया गया। इस दौरान मौके पर एनडीआरएफ के डीजी भी मौजूद थे। इस दौरान पीएम मोदी ने भी तुर्किए और सीरिया से आए एनडीआरएफ बचाव कर्मियों का दिल खोलकर स्वागत किया। उन्होंने कहा कि एनडीआरएफ टीम हो, या सेना हो, या बेजुबान डॉग स्क्वॉड हो, सभी ने तुर्किए और सीरिया में आए विनाशकारी भूकंप के दौरान लोगों को बचाने की दिशा में अपनी अद्भुत प्रतिभा का प्रदर्शन किया है। विश्व  गवाह रहा है कि जब कभी किसी देश पर कोई विपदा आती है, तो भारत मदद के लिए सबसे आगे खड़ा रहता है। हमने वासुदेव कुटुंबकम को बखूबी चरितार्थ किया है। प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि हम विश्व को परिवार मानते हैं और जब कभी –भी किसी पर कोई विपदा आती है, तो मदद के लिए सबसे आगे खड़े रहते हैं।

विश्व में कहीं भी कोई विपदा आती है, तो भारत की ओर से सबसे पहले प्रतिक्रिया दी जाती है। भारत हमेशा से ही दूसरे के हितों को सर्वोपरि रखता हुआ आया है। दूसरों की मदद करना हमेशा से ही महान कामों में से एक रहा और इस काम में भारत हमेशा से ही आगे रहा है। बता दें कि सीरिया और ईराक में आए भूकंप में प्रभावित लोगों को मदद पहुंचाने के लिए ऑपरेशन दोस्त के नाम से एक अभियान का आगाज किया था। इस अभियान के तहत भारत की तरफ से सैकड़ों एनडीआरएफ कर्मियों को सीरिया और ईराक भेजा गया था। राहत एवं बचाव अभियान के दौरान एनडीआरएफ कर्मियों ने 30 हजार से भी अधिक लोगों की जान बचाई है। इसे बीच पीएम मोदी ने 2001 में आए गुजरात भूकंप का भी जिक्र किया। उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने साल 2001 में आए भूकंप के दौरान प्रभावित लोगों की मदद के लिए आगे आए थे। आइए, आगे आपको उस प्रसंग के बारे में विस्तार से बताते हैं, जिसका जिक्र पीएम मोदी ने एनडीआरएफ को संबोधित करने के क्रम में किया।

जब 2001 में आया था गुजरात में भूकंप…!

आपको बता दें कि गुजरात में विनाशकारी भूकंप आया था। जिसमें हजारों लोगों की मौत हो गई थी। भूकंप की जद में आकर लाखों घर क्षतिग्रस्त हो गए थे। उस वक्त भूकंप का केंद्र कच्छा था। इस विनाशकारी भूकंप ने कई लोगों की जिंदगी तबाह कर दी थी। राहत एवं बचाव कार्य में खुद पीएम मोदी ने भी हिस्सा लिया था। आज इसी घटना का जिक्र पीएम मोदी ने एनडीआरएफ कर्मियों के बीच में किया। इससे जुड़ी कुछ तस्वीरें भी सामने आईं हैं, जो कि अभी सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियों में बनी हुई है।

लोग इस पर अलग-अलग तरह से अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए नजर आ रही है। अब ऐसे में बतौर पाठक आपका इस पूरे मसले पर क्या कुछ कहना है। आप हमें कमेंट कर बताना बिल्कुल भी मत भूलिएगा। तब तक के लिए आप देश दुनिया की तमाम बड़ी खबरों से रूबरू होने के लिए पढ़ते रहिए।   न्यूज रूम पोस्ट.कॉम