
नई दिल्ली। देशभर में इस वक्त रक्षाबंधन के पर्व की धूम है। देश के कोने-कोने से इस पर्व से जुड़ी तस्वीरें और वीडियो सामने आ रहे हैं। इस साल रक्षाबंधन आज 30 अगस्त और 31 अगस्त दो दिन मनाया जा रहा है। कई लोग आज 30 अगस्त को रक्षाबंधन का ये पर्व मना रहे हैं। तो कई लोग एक दिन बाद यानी 31 अगस्त को इस पर्व को मनाएंगे। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी रक्षाबंधन के इस पर्व पर आज अपनी नन्ही बहनों के बीच पहुंचे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो स्कूल की बच्चियों के बीच पहुंकर उनसे राखी बंधवाते हुए दिखे। वीडियो में बच्चियों और पीएम मोदी के चेहरे पर खुशी भी दिखी…
पीएम मोदी का जो वीडियो सामने आया है उसमें देखा जा सकता है कि एक हॉल में स्कूल के काफी सारे बच्चे हैं। इस दौरान वहां स्कूल की कई शिक्षिकाएं (महिला टीचर) भी मौजूद हैं। वीडियो में पहले तो पीएम मोदी बच्चियों के पास जाते दिख रहे हैं। बाद में पीएम मोदी एक कुर्सी पर बैठ जाते हैं और सभी बच्चियां एक-एक करके पीएम मोदी की कलाई पर राखी बांधती हैं। वीडियो में पीएम मोदी एक बच्ची के गालो पर चूमते हुए भी नजर आ रहे हैं। देखा जा सकता है कि बच्चे और पीएम मोदी इस मुलाकात से काफी खुश हैं।
यहां देखें पीएम मोदी का वीडियो
#WATCH | School girls tie Rakhi to Prime Minister Narendra Modi in Delhi, as they celebrate the festival of #RakshaBandhan with him. pic.twitter.com/Hhyjx63xgi
— ANI (@ANI) August 30, 2023
आपको बता दें कि इस साल 2023 में रक्षाबंधन का त्यौहार 30 और 31 अगस्त दो दिनों का है। यही वजह है कि लोगों में इसे लेकर असमंजस की स्थिति है। 30 अगस्त को पूर्णिमा तिथि है लेकिन साथ ही भद्रा का साया पूरे दिन रहने वाला है। ऐसे में राखी का त्यौहार 30 अगस्त को रात 9 बजकर 2 मिनट के बाद ही मनाया जा सकेगा। 30 अगस्त को रात 9 बजकर 2 मिनट से लेकर 31 अगस्त को सुबह 7 बजकर 5 मिनट तक ही राखी बांधने का मुहूर्त है। ऐसे में इसी मुहूर्त में राखी बांधे।