नई दिल्ली। आगामी लोकसभा चुनाव से पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सियासी परिदृश्य को अपने पक्ष में करने के लिए अभी से ही सक्रिय हो चुके हैं। इसी कड़ी में आज ईस्टर के मौके पर पीएम मोदी दिल्ली स्थित सेक्रेड हार्ट चर्च पहुंचे। जहां उन्होंने फादर से मुलाकात की और कई मुद्दों पर उनसे बातचीत की। चर्चा में मौजूद लोगों ने गर्मजोशी से पीएम मोदी का स्वागत किया। पीएम मोदी को चर्च की तरफ से फूलों का गुलदस्ता दिया गया। इसके अलावा प्रधानमंत्री ने चर्च परिसर में पौधारोपण भी किया। हालांकि, प्रधानमंत्री चर्च में फादर के अलावा किसी अन्य से मुखातिब नहीं हो पाए। उधर बच्चों ने भी पीएम मोदी का स्वागत किया।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi reached Fr. Francis Swaminathan, Sacred Heart Cathedral Catholic Church in Delhi.#Easter pic.twitter.com/ipgVwEFjAK
— ANI (@ANI) April 9, 2023
ध्यान रहे कि इससे पूर्व प्रधानमंत्री गोवा विधानसभा चुनाव से पूर्व वेटिकन सिटी के पोप फ्रांसिस से भी मुखातिब हुए थे। जहां प्रधानमंत्री ने उन्हें भारत आने के लिए भी आमंत्रित किया था, तो भारत में सियासी विश्लेषकों ने उनके इस आमंत्रण को गोवा विधानसभा से जोड़ दिया था। कहा गया कि गोवा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर ईसाई वोटरों को रिझाने के लिए पीएम मोदी अब चर्च का दौर कर रहे हैं। उधर, आगामी 2024 से पहले जिस तरह से पीएम मोदी दिल्ली के सेकड हार्ट चर्च पहुंचे हैं, उसे लेकर अब सियासी गलियारों में चर्चाओं का बाजार गुलजार हो चुका है।
#WATCH | PM Narendra Modi is coming to our church today and we are excited about it. I think it’s for the first time that a Prime Minister is coming to a church: Fr. Francis Swaminathan, St Thomas Catholic Church, Delhi#Easter pic.twitter.com/0ipy5vxLhd
— ANI (@ANI) April 9, 2023
बता दें कि इससे पहले दिल्ली स्थित जंतर-मंतर पर ईसाइयों का बड़ा प्रदर्शन हुआ था। जिसमें बड़ी संख्या में ईसाई शामिल हुए थे। प्रदर्शनकारियों ने ईसाइयों और चर्च पर हो रहे हमलों को लेकर सरकार से सुरक्षा की मांग की थी, लेकिन ईसाई समुदाय को लेकर इस बात को लेकर शिवका है कि उनकी मांगों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। बहरहाल, अब आगामी लोकसभा चुनाव से पूर्व ईसाई समुदाय रिझाने की कोशिश कितनी साबित हो पाती है, इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।