नई दिल्ली। आगामी लोकसभा चुनाव 2024 से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक्शन मोड में आ चुके हैं। आज इसी कड़ी में पीएम मोदी मथुरा श्रीकृष्ण मंदिर पहुंचे हैं। आजाद भारत में पहली बार कोई प्रधानमंत्री मथुरा में श्रीकृष्ण मंदिर पहुंचे हैं। जिसके कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं। वहीं, सियासी गलियारों में अब ‘अयोध्या तो बस झांकी है… काशी-मथुरा बाकी है, पर सियासी चर्चा तेज हो चुकी है।
यहां सुनिए PM मोदी की लाइव स्पीच
LIVE UPDATE: –
एम नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश के मथुरा में ‘संत मीराबाई जन्मोत्सव’ कार्यक्रम में शामिल हुए कार्यक्रम का आयोजन संत मीराबाई की 525वीं जयंती मनाने के लिए किया जा रहा है।
#WATCH | PM Narendra Modi attends ‘Sant Mirabai Janmotsav’ programme in Mathura, Uttar Pradesh
The programme is being organised to celebrate the 525th Birth Anniversary of Sant Mirabai. pic.twitter.com/gjP0exqZZy
— ANI (@ANI) November 23, 2023
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी 525वीं जयंती के अवसर पर ‘मीराबाई जन्मोत्सव’मथुरा पहुंचे हैं। जहां उन्होंने मंदिर के गर्भ गृह में पूजा अर्चना की। इस खास मौके पर उनके साथ उत्तर प्रदेश के सीएम योीग आदित्यनाथ भी मौजूद थे। इसके बाद वो भागवत भवन के लिए पहुंचे उपरी तल पर भी पहुंचे। पीएम मोदी, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, सीएम योगी, पुजारी सहित कुल 17 लोगों ने भागवत भवन में पूजा अर्चना की।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi offers prayers at Shri Krishna Janmabhoomi temple, in Mathura, Uttar Pradesh pic.twitter.com/Oc0k1i5Cma
— ANI (@ANI) November 23, 2023
वहीं, इस खास मौके पर पीएम मोदी मीराबाई के सम्मान में एक डाक टिकट भी जारी करेंगे। इसके बाद वो विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। सनद रहे कि मीराबाई को भगवान कृष्ण की भक्ति के लिए जाना जाता है। मीराबाई आज भी भगवान कृष्ण के प्रति अपनी भक्ति के लिए चर्चा के केंद्र में बनी रहती हैं।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi arrives in Mathura, Uttar Pradesh and offers prayers at Shri Krishna Janmabhoomi temple pic.twitter.com/By2D2sX9Bq
— ANI (@ANI) November 23, 2023