newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Watch Video: ‘मैं चाय वाला हूं, इसलिए मुझे…’, जब चाय की चुस्की लेने के बाद मीरा से बोले PM मोदी, देखिए वीडियो

Watch Video: प्रधानमंत्री ने मीरा मांझी के हाथों की बनाई चाय पी। वहीं, चाय की चुस्की लेते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आपने चाय अच्छी बनाई, लेकिन थोड़ी मिठी रह गई। प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं चाय वाला हूं, इसलिए मुझे इसकी अच्छी जानकारी है। यह बात सुनकर मीरा मांझी के परिवार वाले हंसने लगे।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अयोध्या दौरे पर गए, जहां उन्होंने अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन और अयोध्या हवाई अड्डे का उद्घाटन किया। इसके अलावा उन्होंने दो अमृत भारत ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाई और हजारों करोड़ों रुपए की परियोजनाओं का भी लोकार्पण किया। इस बीच पीएम मोदी अयोध्यावासियों से भी मुखातिब हुए। इस दौरान पीएम मोदी ने रविंद्र मांझी के घर जाकर उन्हें आगामी 22 दिसंबर को होने जा रहे प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया, जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार कर लिया।

वहीं, पीएम मोदी ने उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होने के दौरान अपने संबोधन में राम मंदिर निर्माण की अब तक की यात्रा का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि अब तक आपने 500 सालों का इंतजार किया है, बस कुछ दिनों का और इंतजार कर लीजिए। इसके बाद राम मंदिर बनकर तैयार हो जाएगा। राम भक्तों का इंतजार खत्म होने जा रहा है। इस बीच सीएम योगी ने भी कार्यक्रम को संबोधित करने के क्रम में कहा कि अगर पूर्व की सरकार चाहती, तो कब का इस विवाद का निपटारा हो जाता, लेकिन कुछ लोगों ने महज अपने सियासी फायदे के लिए इस मुद्दे को हमेशा ठंडे बस्ते में डालकर रखा, ताकि उन्हें सियासी फायदा मिलता रहे।

इस बीच पीएम मोदी अयोध्या दौरे के दौरान अपनी कई गतिविधियों को लेकर सुर्खियों में रहे, जिसमें से सर्वाधिक खास रहा उनका उज्जवला योजना की लाभार्थी मीरा मांझी के घर जाकर चाय पीना। प्रधानमंत्री ने मीरा मांझी के हाथों की बनाई चाय पी। वहीं, चाय की चुस्की लेते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आपने चाय अच्छी बनाई, लेकिन थोड़ी मिठी रह गई। प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं चाय वाला हूं, इसलिए मुझे इसकी अच्छी जानकारी है। यह बात सुनकर मीरा मांझी के परिवार वाले हंसने लगे।

मीरा मांझी ने पीएम मोदी को अपने बारे में बताते हुए कहा कि मुझे निशुल्क गैस कनेक्शन और आवास मिल गया है। पहले मेरा घर कच्चा था, लेकिन अब पक्का हो गया है। आपके घर आने से मुझे बहुत खुशी मिली है। हमने कभी नहीं सोचा था कि प्रधानमंत्री जी हमारे घर पर आएंगे। इस बातचीत का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।