newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PM Modi In Bikaner: ‘कांग्रेस मतलब लूट की दुकान, झूठ का बाजार’.. बीकानेर से कांग्रेस पर जमकर बरसे पीएम मोदी

PM Modi Bikaner: केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ और उप नेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया ने पीएम मोदी के दौरे को लेकर समीक्षा बैठक की है और कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे हैं।

नई दिल्ली। तेलंगाना के वारंगल में एक जनसभा को संबोधित करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी अब राजस्थान के दौरे पर हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राजस्थान के बीकानेर के नोहरंगदेसर में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित कर रहे हैं। केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ और उप नेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया ने पीएम मोदी के दौरे को लेकर समीक्षा बैठक की है और कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे हैं।

बीकानेर में आयोजित कार्यक्रम में पीएम मोदी 2,000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करने वाले हैं। मेघवाल ने कहा कि पीएम मोदी की रैली में बीकानेर और आसपास के इलाकों से बड़ी संख्या में लोग शामिल हो रहे हैं।

प्रधानमंत्री मोदी की यह राजस्थान यात्रा महत्वपूर्ण है क्योंकि विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं की शुरुआत और उद्घाटन किया जा रहा है, जो क्षेत्र की प्रगति और कल्याण के लिए सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

भारी बारिश में PM मोदी के साथ चले 150 साइकिल सवार, बीकानेर से पीएम के काफिले और स्वागत का अद्भुत नज़ारा

पीएम मोदी ने बीकानेर में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि स्थिर सरकार के कारण विश्व स्तर पर भारत की प्रतिष्ठा बढ़ी है, जिससे प्रभावी शासन का अवसर मिला है। जिन राज्यों ने डबल इंजन की सरकार चुनी है, वहां तेजी से विकास हो रहा है। राजस्थान में, जहां पिछले चार वर्षों से कांग्रेस सरकार सत्ता में है, खरीद-फरोख्त का खुला प्रदर्शन हुआ है। कुछ विधायकों को ट्रांसफर पोस्टिंग का विशेषाधिकार दिया गया है. यह लड़ाई सिर्फ कुछ निर्वाचन क्षेत्रों तक ही सीमित नहीं है; यहां तक कि मंत्री भी अंदरूनी कलह में उलझे हुए हैं. मैंने इस विभाग में भ्रष्टाचार के मामले देखे हैं।

इसके साथ ही कांग्रेस पर हमला बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामले में बलात्कार के मामले में राजस्थान सबसे आगे है। हालात ये है कि यहां रक्षक ही भक्षक बन रहे हैं। अपने वोट बैंक की राजनीति के लिए हमारी बेटियों पर गलत नज़र डालने वालों को कांग्रेस संरक्षण दे रही है।

पीएम मोदी राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार के ऊपर जोरदार निशाना साधते हुए कहा कि राजस्थान में कांग्रेस की हार इतनी सुनिश्चित है कि यहां की सरकार अभी से बाय-बाय मोड में आ गई है। मुझे पता चला है कि कुछ मंत्री विधायक तो अभी से अपने सरकारी बंगले खाली करके अपने खुद के घरों में सिफ्ट होने लगे हैं। अपनी हार पर इतना भरोसा सिर्फ कांग्रेस के नेता ही कर सकते हैं। पुरानी कहावत है कि दीया बुझने से पहले जोर से लपलपाता है। अपनी हार के डर से कांग्रेस भी ऐसा ही कर रही है