
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से भूटान के दो दिन के दौरे पर हैं। इस दौरान भूटान के राजा जिग्मे वांगचुक ने प्रधानमंत्री को वहां के सर्वोच्च सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ ड्रूक ग्यालपो’ से सम्मानित किया। पीएम मोदी ने कहा कि वो इस सम्मान को 140 करोड़ भारतीयों को समर्पित करते हैं। पीएम मोदी ने कहा कि आज एक भारतीय के नाते मेरे जीवन का बहुत बड़ा दिन है, आपने मुझे भूटान के सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया है। हर पुरस्कार अपने आप में विशेष होता ही है लेकिन जब किसी अन्य देश से पुरस्कार मिलता है तो यह महसूस होता है कि हम दोनों देश सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। इसस पहले वो राजधानी थींपू के ताशिचो द्जोंग पैलेस पहुंचे। यहां उनका औपचारिक स्वागत हुआ। उन्होंने भूटान के राजा जिग्मे वांगचुक से मुलाकात की। भूटान पहुंचने पर प्रधानमंत्री शेरिंग टोबगे ने पारो एयरपोर्ट पर मोदी का गले मिलकर स्वागत किया। टोबगे ने मोदी से कहा, ‘स्वागत है मेरे बड़े भाई।’ उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया।
#WATCH | Thimpu: The King of Bhutan confers the Order of the Druk Gyalpo on Prime Minister Narendra Modi.
As per ranking and precedence established, the Order of the Druk Gyalpo was instituted as the decoration for lifetime achievement and is the pinnacle of the honour system in… pic.twitter.com/hkszvDdWyd
— ANI (@ANI) March 22, 2024
पीएम मोदी ने कहा कि भारत और भूटान की साझा विरासत है। भारत भगवान बुद्ध का जन्म स्थान है तो भूटान वो जगह है, जहां उन्होंने निर्वाण प्राप्त किया। भूटान ने भगवान बुद्ध की उपदेशों को अपनाया और संरक्षित रखा है। साथ ही वज्रयान बौद्ध धर्म की परंपरा को जीवित रखा है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा- दुनिया जलवायु परिवर्तन की चुनौती से जूझ रही है। ऐसे में भूटान की ‘कार्बन न्यूट्रल’ पॉलिसी आगे बढ़ने का रास्ता दिखाती है। भारत और पड़ोसी देश भूटान के युवाओं की आकांक्षाएं एक जैसी हैं। भारत ने 2047 तक ‘विकसित राष्ट्र’ बनने का फैसला किया है, तो भूटान ने भी 2034 तक ‘उच्च आय’ वाला देश बनने का लक्ष्य रखा है। इसे पूरा करने के लिए भारत BB- ब्रांड भूटान और बिलीव भूटान के लिए आपके साथ खड़ा है। मैं भरोसा दिलाता हूं कि अगले 5 साल में हम अपने रिश्तों को नया आयाम देंगे। दोनों देश मिलकर कनेक्टिविटी, बुनियादी ढांचे, व्यापार और ऊर्जा क्षेत्रों में आगे बढ़ने को लेकर कार्य करेंगे।
In Bhutan, held productive talks with PM @tsheringtobgay. We reviewed the complete range of India-Bhutan friendship, and agreed to boost our developmental partnership as well as deepen cultural linkages. pic.twitter.com/hWNyfSGK9u
— Narendra Modi (@narendramodi) March 22, 2024