
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का एलान होने से पहले ही पीएम नरेंद्र मोदी ने चुनाव प्रचार का आगाज कर दिया है। पीएम मोदी ने ‘मेरा भारत, मेरा परिवार’ लिखते हुए अपनी सरकार के दौर में किए गए आम जनता के हित वाले कार्यों को बताने वाले सॉन्ग को रिलीज किया। मोदी ने अपने एक्स हैंडल पर ये सॉन्ग रिलीज किया है। मोदी की तरफ से जारी इस सॉन्ग में पिछले 10 साल में उनकी सरकार की तरफ से युवाओं, किसानों, महिलाओं और गरीबों के लिए किए गए सभी कामों को बताया गया है। देखिए मोदी की तरफ से रिलीज किया गया गाना।
मेरा भारत, मेरा परिवार! pic.twitter.com/GzkIIvEIUb
— Narendra Modi (@narendramodi) March 16, 2024
इससे पहले पीएम मोदी ने शुक्रवार रात को देश की जनता के नाम चिट्ठी जारी की थी। इसमें मोदी ने अपनी सरकार के काम गिनाने के साथ ही आम जनता से आगे के काम के लिए राय भी मांगी थी। पीएम मोदी ने अपनी चिट्ठी में जनता को परिवारजन कहकर संबोधित किया था। साथ ही उन्होंने सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की थी। मोदी ने अपनी चिट्ठी में लिखा था कि आपका और हमारा साथ अब एक दशक पूरा करने जा रहा है। मेरे 140 करोड़ परिवारजनों के साथ विश्वास, सहयोग और समर्थन से जुड़ा यह मजबूत रिश्ता मेरे लिए कितना विशेष है, इसे शब्दों में व्यक्त कर पाना कठिन है। पीएम मोदी ने लिखा कि विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए आपका साथ और आपका सुझाव बहुत महत्वपूर्ण है। इसलिए योजनाओं को लेकर अपने विचार जरूर साझा करें।
बता दें कि बीजेपी को 2019 के लोकसभा चुनाव में 303 सीटों पर जीत हासिल हुई थी। एनडीए के सहयोगी दलों को भी 50 सीटों पर जीत मिली थी। इस बार पीएम मोदी ने बीजेपी के लिए 370 सीटों पर जीत का लक्ष्य तय किया है। जबकि, एनडीए के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने 400 पार का नारा दिया है।