newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Kargil Vijay Diwas: PM मोदी ने कारगिल युद्ध के पराक्रमियों को किया याद, बोले- देशवासियों के लिए सदैव…

Kargil Vijay Diwas: आज देश 24वां ‘कारगिल विजय दिवस’ मना रहा है। इस खास दिन पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी जवानों के बलिदान को याद किया।

नई दिल्ली। आज 26 जुलाई का दिन भारतीय इतिहास में काफी खास है। इस दिन (26 जुलाई) को कारगिल विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है। हर साल ये दिन हमारे उन जवानों के लिए मनाया जाता है जिन्होंने कारगिल युद्ध में बहादुरी और साहस का प्रदर्शन करते हुए अपने प्राणों की आहुति दी थी। आज देश 24वां ‘कारगिल विजय दिवस’ मना रहा है। इस खास दिन पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी जवानों के बलिदान को याद किया है।

kargil vijay diwas 1

यहां देखें ट्वीट

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा, ‘भारतवासियों के लिए कारगिल विजय दिवस के पराक्रमी हमेशा प्रेरणा शक्ति बने रहेंगे। इस खास मौके पर मैं उन्हें दिल से नमन और वंदन करता हूं। जय हिंद’।

कारगिल शहीद स्मृति वाटिका में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्राणों की आहुति देने वाले जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी इस मौके पर कारगिल युद्ध स्मारक पहुंच जवानों को श्रद्धांजलि दी।

वायु सेना प्रमुख, एयर चीफ मार्शल वी.आर. चौधरी ने कारगिल युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

भोपाल के शौर्य स्मारक पहुंचकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्राणों की आहुति देने वाले जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

कारगिल विजय दिवस के अवसर पर सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने श्रद्धांजलि अर्पित की।

कारगिल युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि समारोह आयोजित कर युद्ध में प्राणों की आहुति देने वाले जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।  

आपको बता दें कि मई और जुलाई 1999 के बीच कारगिल युद्ध हुआ था। इस दिन भारतीय सेना के जाबाजों ने टाइगर हिल पर तिरंगा लहराकर पाकिस्तान को हराया था। करीब 60 दिनों तक चले युद्ध में भारतीय जवानों ने पाकिस्तान को हराया था। हमारे कई सैनिकों ने इस दौरान अपनी बहादुरी और साहस का प्रदर्शन करते हुए अपने प्राणों की चिंता किए बगैर ही हसते-हस्ते अपनी जान गवां दी थी। यही वजह है कि हर साल 26 जुलाई को उन प्राण गवाने वाले योद्धाओं के बलिदान को याद करते हुए कारगिल विजय दिवस मनाया जाता है।