
नई दिल्ली। चीन, जापान, अमेरिका, ब्राजील समेत कई देशों में कोविड-19 का तांडव मचाकर रख दिया है। कोरोना के नए वैरिएंट BF.7 ने चीन में हाहाकर मचा दिया है। चीन में हालात बद से बदतर होते जा रहे है। अस्पतालों में मरीजों जगह नहीं बची है श्मशान घाट के बाहर लंबी-लंबी लाइनें लगी हुई है। वहीं कोरोना महामारी के खतरे को देखते हुए भारत सरकार एक्शन मोड में आ गई है। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने खुद कोरोना के नए वैरिएंट BF.7 के बीच समीक्षा बैठक की। बताया जा रहा है कि करीब एक घंटे तक ये समीक्षा बैठक चली। पीएम मोदी इस बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल हुए।
इस उच्च स्तरीय बैठक में पीएम मोदी के अलावा केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया, स्वास्थ्य सचिव, नीति आयोग के सदस्य, गृह सचिव अजय भल्ला, पीएम के प्रधान सचिव पीके मिश्रा मौजूद रहे। इस उच्च स्तरीय बैठक में कोरोना के ताजा हालात को लेकर चर्चा की गई। साथ ही कोविड की मौजूदा स्थिति से निपटने पर भी मंथन किया गया है। माना जा रहा है कि इस बैठक के बाद कोविड को लेकर सख्त फैसले लिए जा सकते है। जिसमें भीडभाड़ इलाकों में मास्क लगाना, सामाजिक दूरी का पालन करना जैसे कोविड नियम को लागू किया जा सकता है।
दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में कोविड-19 की स्थिति पर उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। pic.twitter.com/3ht6Dgn4N1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 22, 2022
गौरतलब है कि बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने चीन, अमेरिका में समेत कई देशों में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के केस को देखते हुए हाई लेवल मीटिंग की थी। जिसके बाद नीति आयोग के सदस्य वीके पॉल ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि, कोरोना वैक्सिनेशन अभियान, सामाजिक दूरी, भीड़भाड़ वाले स्थानों में मास्क लगाने की सलाह दी थी।
#WATCH | PM Narendra Modi reviews the situation related to #COVID19 in the country at a high-level meeting pic.twitter.com/Ql1KvMSIFL
— ANI (@ANI) December 22, 2022