
नई दिल्ली। केंद्रीय सत्ता पर पदार्पण करने के उपरांत ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ सरीखी योजनाओं के जरिए अपने लिए महिला हितैषी छवि गढ़ने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज महिला शक्ति का नमूना पेश किया। इस दौरान उन्होंने किसी के चरणस्पर्श कर आशीर्वाद प्राप्त किए, तो किसी के आगे दंडवत हुए। ध्यान रहे कि आज पीएम मोदी गुजरात के बनासकांठा जिले के दियोदार पहुंचे थे, जहां उन्होंने दो परियोजनाओं का लोकार्पण किया। इन दोनों ही परियोजनाओं की कीमत 600 करोड़ रूपए से अधिक बताई जा रही है। बता दें कि पीएम मोदी दो दिवसीय दौरे पर बनासकांठा पहुंचे हुए हैं, जहां उनके कार्यक्रम में भारी संख्या में महिलाओं ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराकर एक तरफ जहां पीएम मोदी के पक्ष में अपना समर्थन व्यक्त किया, तो वहीं दूसरी तरफ नारी शक्ति का भी प्रदर्शन किया। आइए, आगे आपको बताते हैं कि आखिर अपने संबोधन में क्या कुछ कहा।
Initiatives at Banas Dairy will empower farmers and boost rural economy. https://t.co/QbTQdqyMJX
— Narendra Modi (@narendramodi) April 19, 2022
हालांकि, गुजरात दौरे पर पहुंचे पीएम मोदी जब संबोधन करने पहुंचे, तो लगा कि वे गुजराती में संबोधन करेंगे, लेकिन उन्होंने यह कहकर सभी को हंसने पर मजबूर कर दिया कि अब तो बाबा बने हैं, तो हिंदी बोलना ही होगा। प्रधानमंत्री की इस बात पर महिलाओं ने जोर का ठहाका भी लगाया। पीएम मोदी ने यह भी कहा कि बनास डेयरी किसानों और पशुपालकों को सही मुनाफा अर्जित करके दे रही है।
इससे जिले की रहने वाली माताओं और बहनों को काफी फायदा मिल रहा है। सरकार का एक एक कदम उनके लिए हितकर साबित हो रहा है। बता दें कि गुजरात दौरे पर गए पीएम मोदी ने 600 करोड़ रुपए से बनाया गया एक डेयरी कॉम्प्लेक्स और आलू प्रोसेसिंग प्लांट का उद्घाटन किया। पीएम मोदी का यह कदम प्रदेश के किसानों के लिए हितकर साबित होने जा रहा है।
अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि यहां काफी कम मात्रा में बारिश होती है, लेकिन इसके बावजूद भी भारी मात्रा में यहां के किसान फसलों की पैदावारी करते हैं। यहां के किसानों को यह बखूबी पता है कि कैसे विषम परिस्थितियों को अपने अनुकूल किया जाए। पीएम मोदी ने कहा कि यहां के किसानों के लिए आय का दूसरा साधन पशुपालन है। काफी संख्या में किसान भाई पशुपालन जैसी क्रियाओंं में शामिल हैं। पीएम मोदी ने कहा कि हमने खेती किसानी और पशुपालन के क्षेत्र में भी महिलाओं को सशक्त करने की दिशा में प्रतिबद्ध हैं।
पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सरकार किसानों और पशुपालकों जैसी क्रियाओं को प्रणालीगत कार्यों के रूप देने में जुट गई है। उधर, किसानों की आय में इजाफा करने की दिशा में हमारी सरकार प्रतिबद्ध है। बता दें कि पीएम मोदी द्वारा किसानों को दिया गया संबोधन अभी खासा सुर्खियों में है। केंद्र की मोदी सरकार किसानों के मसले को लेकर शुरू से ही संवेदनशील रही है। ध्यान रहे कि सत्ता में कदम रखने से पहले ही केंद्र सरकार किसानों की आय में इजाफा करने की दिशा में प्रतिबद्ध है।