
नई दिल्ली। मणिपुर में हिंसा और कुकी महिलाओं को निर्वस्त्र कर परेड कराने की घटना पर पीएम नरेंद्र मोदी का अहम बयान आया है। मोदी ने संसद सत्र शुरू होने से पहले मीडिया से कहा कि मणिपुर की बेटियों के साथ जो भी हुआ, उसे कभी माफ नहीं किया जा सकता। मोदी ने कहा कि मणिपुर की घटनाओं पर उनका दिल पीड़ा और क्रोध से भरा है। बता दें कि विपक्षी दल पीएम मोदी से मणिपुर मसले पर बयान की मांग कर रहे थे। इसी पर अब मोदी की तरफ से संसद के बाहर बयान आया है। माना जा रहा है कि मोदी अब संसद में भी बयान दे सकते हैं। मोदी ने मणिपुर मामले में क्या बयान दिया, उसे सुनिए।
#WATCH मणिपुर की जो घटना सामने आई है वो किसी भी सभ्य समाज के लिए ये शर्मसार करने वाली घटना है। गुनाह करने वाले कितने और कौन हैं, वो अपनी जगह पर हैं पर बेइज्जती पूरे देश की हो रही है। मैं सभी मुख्यमंत्रियों से आग्रह करता हूं कि वो अपने राज्यों में कानून व्यवस्थाओं को और मजबूत… pic.twitter.com/hz3zSknAx8
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 20, 2023
मणिपुर में दो कुकी महिलाओं को निर्वस्त्र कर परेड कराने का एक वीडियो बुधवार की देर शाम वायरल हुआ था। इस वीडियो में भीड़ दोनों महिलाओं को लेकर खेत में जाती दिखी थी। वीडियो वायरल होने के बाद विपक्षी दलों ने मोदी सरकार को घेरा था। विपक्ष की तरफ से मांग की गई कि पीएम मोदी इस मामले में संसद में बयान दें। मोदी ने संसद के बाहर ही अब इस घटना पर नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा है कि घटना के जिम्मेदार लोगों को किसी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
वहीं, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि सरकार मणिपुर के मामले में संसद में चर्चा कराएगी। जबकि, विपक्षी दलों के गठबंधन नेताओं ने मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर बैठक कर संसद में अपनी रणनीति तय की है। खरगे ने बैठक के बाद मणिपुर मामले में क्या कहा, ये सुनिए।