newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PM Modi On His Successor: पीएम मोदी ने कर दिया अपने वारिस का एलान!, जानिए चुनावी मंच से किसका लिया नाम

PM Modi On His Successor: पीएम मोदी पिछले दिनों एक जनसभा में ये भी कह चुके हैं कि परिवारवादी पार्टियों के नेता अपने बेटे-बेटियों की भलाई के बारे में ही सोचते रहते हैं। इसके साथ ही मोदी ने अपना और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का नाम लेते हुए कहा था कि हमारा न परिवार है और न बच्चे हैं। मोदी ने कहा था कि हम देशवासियों को ही अपना परिवार मानते हैं और उनके भविष्य के लिए रात और दिन एक कर रहे हैं।

महाराजगंज। बीते कुछ वक्त से विपक्षी नेता लगातार कयास लगा रहे हैं कि पीएम नरेंद्र मोदी 75 साल की उम्र में पद छोड़ देंगे। आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने तो ये भी दावा किया है कि 75 साल की उम्र में मोदी के पद छोड़ने के बाद अमित शाह को पीएम बनाया जाएगा। वहीं, तमाम और कयास ये भी लगते हैं कि मोदी के बाद यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ बीजेपी और सरकार की कमान संभाल सकते हैं। कुल मिलाकर पीएम मोदी का वारिस कौन होगा, इसकी चर्चा चलती रहती है और अब भी चल रही है। इस चर्चा के बीच अब पीएम मोदी ने सार्वजनिक तौर पर एलान कर दिया है कि उनका वारिस कौन होने जा रहा है।

बिहार के महाराजगंज में एक चुनावी जनसभा में मोदी ने साफ कह दिया कि उनका कोई वारिस नहीं है। मोदी ने जनसभा में कहा देश के लोग ही मेरे उत्तराधिकारी हैं। ऊपर आपने जरूर सुना होगा कि पीएम मोदी ने अपनी विरासत पर क्या बात कही है। बता दें कि पीएम मोदी पिछले दिनों एक जनसभा में ये भी कह चुके हैं कि परिवारवादी पार्टियों के नेता अपने बेटे-बेटियों की भलाई के बारे में ही सोचते रहते हैं। इसके साथ ही मोदी ने अपना और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का नाम लेते हुए कहा था कि हमारा न परिवार है और न बच्चे हैं। मोदी ने कहा था कि हम देशवासियों को ही अपना परिवार मानते हैं और उनके भविष्य के लिए रात और दिन एक कर रहे हैं। मोदी ने जनसभाओं में ये भी कहा है कि वो देश की भावी पीढ़ी के लिए बेहतर माहौल बनाने के वास्ते काम करते हैं।

मोदी ने भले ही सार्वजनिक तौर पर ये कह दिया कि उनका कोई वारिस नहीं है, लेकिन इससे पहले ही जिन अमित शाह को उनका वारिस बताया जा रहा है, उन्होंने कहा था कि मोदी 2029 में भी बीजेपी का नेतृत्व करते हुए पीएम बनेंगे और आजीवन बीजेपी की अगुवाई करते रहेंगे। अब मोदी ने भी अपने वारिस के बारे में खुलासा कर अरविंद केजरीवाल के दावों का दम फिलहाल तो निकाल ही दिया है।