newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Election: सपा के ध्रुवीकरण के आरोप पर PM मोदी का पलटवार, कहा- कलाम से लेकर हजरतबल दरगाह तक…

मोदी ने अपने इंटरव्यू में कहा है कि अखिलेश यादव को हर चुनाव में तिनके की जरूरत होती है, ताकि वो न डूबें। हर बार वो अलग तिनका खोजते रहे हैं, लेकिन बच नहीं सके। बता दें कि पहले के चुनावों में सपा ने कांग्रेस और बीएसपी का साथ लिया था।

नई दिल्ली। बीजेपी पर समाजवादी पार्टी और अन्य दलों की तरफ से आरोप लगता है कि वो मुसलमानों और ईसाइयों के खिलाफ अभियान चलाती रहती है। इन आरोपों को यूपी समेत 5 राज्यों के विधानसभा चुनावों में भी विपक्ष हथियार बना रहा है, लेकिन पीएम नरेंद्र मोदी ने विपक्ष के इन आरोपों का जोरदार जवाब देते हुए अल्पसंख्यकों के लिए केंद्र और  बीजेपी शासित राज्यों में किए गए काम गिनाए हैं। हिंदी अखबार ‘दैनिक जागरण’ को दिए इंटरव्यू में मोदी ने साफ कहा है कि ध्रुवीकरण बीजेपी ने कभी नहीं किया। उन्होंने अपने इस दावे के पक्ष में तथ्य भी दिए हैं। मोदी ने कहा है कि राष्ट्रनिर्माण से जुड़े प्रयासों में समाजवादी पार्टी और अन्य दलों को ध्रुवीकरण नजर आता है। उन्होंने अखबार से कहा कि रामेश्वरम में बीजेपी सरकार ने ही पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम का स्मारक बनवाया है। श्रीनगर में हजरतबल दरगाह और तमिलनाडु में वेलंकनी चर्च में सुविधाओं का विस्तार किया गया है और गोवा के प्रसिद्ध सेंट बाम जीसस चर्च का भी जीर्णोद्धार होने जा रहा है।

मोदी ने अपने इंटरव्यू में कहा है कि अखिलेश यादव को हर चुनाव में तिनके की जरूरत होती है, ताकि वो न डूबें। हर बार वो अलग तिनका खोजते रहे हैं, लेकिन बच नहीं सके। बता दें कि पहले के चुनावों में सपा ने कांग्रेस और बीएसपी का साथ लिया था और इस बार आरएलडी और कुछ अन्य छोटे दलों के साथ गठजोड़ कर चुनावी मैदान में उतरी है। मोदी ने अखबार की तरफ से पूछे गए एक सवाल पर कहा कि बीजेपी के सभी सीएम अच्छा काम कर रहे हैं। उत्तराखंड में भी बीजेपी ने सीएम बदला, लेकिन जनता के प्रति कर्तव्यों को पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।

दैनिक जागरण को अपने इंटरव्यू में मोदी ने बीजेपी के मापदंडों का हवाला भी दिया। उन्होंने कहा कि बीजेपी सिर्फ राजनीति नहीं करती। ये एक परिवार है और उसके सदस्यों को जिम्मेदारी का पता है। मोदी ने कहा कि हम जी-जान से काम करते हैं और आम जनता के लिए कर्तव्य का पालन करना सबसे बड़ी बात मानते हैं। समय पर बदलाव भी करते हैं, लेकिन इसका असर कभी भी सरकार की ओर से किए जाने वाले काम पर नहीं पड़ा है।