newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

पीएम मोदी ने शेयर किया दिल को छूने वाला ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ पर बना गाना, जमकर हो रहा वायरल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वसुधैव कुटुम्बकम पर बने गाने को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए तारीफ की। अलग-अलग भाषाओं को मिलाकर बना वसुधैव कुटुम्बकम गाना लोगों का दिल जीत रहा है।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने देश की विविधता में एकता वाली संस्कृति पर हमेशा गर्व करते हैं। वो अक्सर दुनिया के बड़े मंचों पर इस बात को जाहिर करते हैं कि भारतीय सांस्कृतिक विरासत अपने आप में अनूठी है। इसी का एक उदाहरण हाल ही में देखने को मिला जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वसुधैव कुटुम्बकम पर बने गाने को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए तारीफ की। अलग-अलग भाषाओं को मिलाकर बना वसुधैव कुटुम्बकम गाना लोगों का दिल जीत रहा है।

देश के जाने-माने वायलिन वादक एल. सुब्रमण्यम ने सोशल मीडिया पर लिखा- मैंने भारत सिम्फनी जारी किया है- वसुधैव कुटुम्बकम। लंदन सिम्फनी ऑर्केस्ट्रा और प्रसिद्ध कलाकारों पं. जसराज, पं. बिरजू महाराज, बेगम परवीन सुल्ताना, के जे येसुदास, एसपीबी और कविता के साथ मिलकर बनाया गया है। मैं इसे हमारे देश के माननीय प्रधानमंत्री को समर्पित कर रहा हूं।

गाने को शेयर करते हुए पीएम मोदी ने लिखा- ‘शानदार प्रस्तुति! वसुधैव कुटुम्बकम के संदेश को अच्छी तरह से दर्शाता है। जो इसका हिस्सा हैं, उन्होंने बहुत अच्छा प्रयास किया है।’

सोशल मीडिया यूजर्स गाने पर अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- शानदार, सभी महान कलाकारों को एक साथ देखकर अच्छा लगा और यह शानदार है।

वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- पंडित जी हम आपके पास होकर खुद को सौभाग्यशाली पाते हैं। तमाम यूजर्स ने तारीफ करते हुए लिखा है कि शानदार प्रस्तुति।

आपको बता दें कि वसुधैव कुटुम्बकम संस्कृत भाषा का शब्द है, जिसका अर्थ होता है- दुनिया एक परिवार है।