
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शुक्रवार को बच्चों के संग ‘परीक्षा पे चर्चा’ की। राजधानी दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में ये कार्यक्रम आयोजित किया गया। बताया जा रहा है कि करीब 2 हजार से ज्यादा छात्र-छात्राएं स्टेडियम में मौजूद रहे। इस बार 38 लाख से ज्यादा बच्चों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। देश के अलग-अलग शहरों से ये रजिस्ट्रेशन हुए हैं। आपको बता दें कि पीएम मोदी की ‘परीक्षा पे चर्चा’ का सिलसिला 2018 से शुरू हुआ था। आज छठी बार पीएम मोदी बच्चों के साथ परीक्षा पे चर्चा की। वहीं पीएम मोदी परीक्षा में छात्र अपने तनाव के कैसे दूर करे, इंग्जाम में अच्छे नंबर कैसे लाए जाए। इस पर उन्होंने सभी बच्चों के प्रश्नों का जवाब दिया। इसी दौरान पीएम मोदी ने परीक्षा में चीटिंग से कैसे बचे और नकल करने वालें छात्रों को नसीहत भी दे डाली।
#WATCH | PM Narendra Modi speaks on the issue of ‘cheating’ in examinations during ‘Pariksha Pe Charcha’ 2023 pic.twitter.com/5rsqxph6gJ
— ANI (@ANI) January 27, 2023
दरअसल जग्गनाथपुरी से तनमय ने पीएम मोदी से सवाल किया कि परीक्षा में चीटिंग करने वालों से कैसे बचा जाए। जिस पर प्रधानमंत्री ने छात्र को जवाब देते हुए कहा, मुझे खुशी हुई कि हमारे छात्रों को भी ये लग रहा है कि परीक्षा में जो गलत प्रैक्टिस होती है उसका कोई रास्ता खोजना चाहिए। खासकर जो मेहनती बच्चों होते है उन्हें इस बात की चिंता रहती है। मैं इतनी मेहनत करता हूं और ये चोरी करके, नकल करके अपनी गाड़ी चला लेता है। शायद लोग पहले भी नकल करते होंगे। लेकिन छुप-छुपकर करते होंगे। अब तो गर्व से कहते है सुपरवाइजर को बुद्धू बनाया दिया। पीएम मोदी की बात सुनकर वहां मौजूद छात्र-छात्राएं मुस्कुराते हुए तालियां बजाने लगते है।
पीएम मोदी आगे कहते है कि जो मूल्य में बदलाव आया है वो बहुत खतरनाक है। और इसलिए समाज और हमें ये सोचना होगा। दूसरा अनुभव आया है कि कुछ ऐसे स्कूल और टीचर्स जो ट्यूशन क्लास लेते है उनको भी लगता है कि मेरा स्टूडेंट अच्छे तरह से निकल जाए। उनके मां-बाप से पैसे लिए है। कोचिंग करता था वो भी उन बच्चों को नकल करने के लिए गाइस करते है। पीएम मोदी आगे कहते है कि कुछ स्टूडेंट पढ़ने पर टाइम नहीं लगाते है। लेकिन नकल ढूढ़ने के तरीके में बहुत क्रिएटिव होते है। उसमें घंटे लगा देंगे। वो कॉपी बनाएंगे तो छोटे-छोटे अक्षरों की बनाएंगे।
मेहनती बच्चों को चिंता रहती है कि मैं मेहनत करता हूं और कुछ लोग चोरी कर अपना काम कर लेते हैं। ये जो मूल्यों में बदलाव आया है ये सामज के लिए खतरनाक है। अब जिंगदी बदल चुकी है जगत बहुत बदल चुका है। आज हर कदम पर परीक्षा देनी पड़ती है। नकल से जिंदगी नहीं बन सकती है: PM मोदी pic.twitter.com/erw56OPabq
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 27, 2023
पीएम मोदी ऐसे बच्चों को सलाह देते है कि इसकी बजाए वो नकल की तरीके और टेक्निक में दिमाग खपाते है और बहुत क्रिएटिव होते है ये चोरी करने वाले। इसकी बजाय उतना ही समय उस Talent को सीखने में लगा देता। तो शायद अच्छा कर पाता। किसी को उसे गाइड करना चाहिए था। पीएम मोदी छात्रों को बताते है कि आजकल बहुत जगह एग्जाम देने होते है कितनी बार नकल करेंगे। एक-दो बार एग्जाम पार कर लेगा। लेकिन जिदंगी कभी पार नहीं कर पाएगा।