
अजमेर। अगले साल लोकसभा चुनाव होने हैं। बीजेपी ने इसे मिशन 2024 का नाम दिया है। इसे नजर में रखते हुए केंद्र और कई राज्यों में सत्तारूढ़ बीजेपी जनता से जुड़ने के महा अभियान में जुट गई है। इस अभियान की शुरुआत आज पीएम नरेंद्र मोदी राजस्थान के अजमेर में एक बड़ी जनसभा से करेंगे। इस जनसभा से पहले वो पुष्कर के ब्रह्मा मंदिर में मत्था टेकेंगे। बीजेपी के जनता से जुड़ने के इस महा अभियान के तहत एक महीने में 51 जनसभाएं होंगी। इन जनसभाओं के जरिए देश की सभी 545 लोकसभा सीटों की जनता से बीजेपी जुड़ेगी। पीएम मोदी भी इनमें से तमाम जनसभाओं को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी ने अजमेर में होने वाली जनसभा से पहले ट्वीट कर अपनी सरकार के 9 साल के कामकाज का ब्योरा साझा किया है और केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाई हैं।
Over the past 9 years, we have strived to uphold the dignity and enhance the livelihoods of India’s poorest. Through numerous initiatives we have transformed millions of lives. Our mission continues – to uplift every citizen and fulfill their dreams. #9YearsOfSeva pic.twitter.com/FsydmGoAcf
— Narendra Modi (@narendramodi) May 30, 2023
मोदी के अलावा बीजेपी की देशव्यापी जनसभाओं को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी भी संबोधित करेंगे। इसके अलावा बीजेपी ने लोकसभा सीटों पर भी 500 जनसभाएं करने का लक्ष्य तय किया है। इन जनसभाओं को पार्टी के अन्य पदाधिकारी और केंद्र व राज्य के मंत्री संबोधित करेंगे। अजमेर में होने वाली मोदी की बैठक के बारे में राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने कहा कि इससे जनता से जुड़ाव होगा और लोगों को केंद्र की मोदी सरकार के कामकाज और जनता के हित में लागू की गई योजनाओं के बारे में ज्यादा विस्तार से पता चलेगा।
#Ajmer पीर्व CM वसुंधरा राजे का अजमेर दौरा, PM मोदी के सभा स्थल का लिया जायजा@VasundharaBJP @BJP4Rajasthan #RajasthanWithZee pic.twitter.com/L0x0C82c7k
— ZEE Rajasthan (@zeerajasthan_) May 30, 2023
अजमेर में मोदी की ये रैली इस मायने में भी खास है, क्योंकि राजस्थान में इसी साल विधानसभा चुनाव भी होने हैं। मोदी अपने 9 साल के कार्यकाल में छठी बार यहां आ रहे हैं। इससे पहले वो 23 जनवरी को भीलवाड़ा के मालेसरी आए थे। वहीं, 23 फरवरी 2019 को टोंक, 28 नवंबर 2018 को नागौर, 26 नवंबर 2018 को भीलवाड़ा और 6 अक्टूबर 2018 को राजस्थान के दौरे पर आए थे।