newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PM Modi In Ajmer: आज अजमेर से बीजेपी के मिशन 2024 का आगाज करेंगे पीएम मोदी, विशाल जनसभा से पहले करेंगे ब्रह्मा मंदिर में दर्शन

मोदी के अलावा बीजेपी की देशव्यापी जनसभाओं को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी भी संबोधित करेंगे। इसके अलावा बीजेपी ने लोकसभा सीटों पर भी 500 जनसभाएं करने का लक्ष्य तय किया है। इनको अन्य नेता संबोधित करेंगे।

अजमेर। अगले साल लोकसभा चुनाव होने हैं। बीजेपी ने इसे मिशन 2024 का नाम दिया है। इसे नजर में रखते हुए केंद्र और कई राज्यों में सत्तारूढ़ बीजेपी जनता से जुड़ने के महा अभियान में जुट गई है। इस अभियान की शुरुआत आज पीएम नरेंद्र मोदी राजस्थान के अजमेर में एक बड़ी जनसभा से करेंगे। इस जनसभा से पहले वो पुष्कर के ब्रह्मा मंदिर में मत्था टेकेंगे। बीजेपी के जनता से जुड़ने के इस महा अभियान के तहत एक महीने में 51 जनसभाएं होंगी। इन जनसभाओं के जरिए देश की सभी 545 लोकसभा सीटों की जनता से बीजेपी जुड़ेगी। पीएम मोदी भी इनमें से तमाम जनसभाओं को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी ने अजमेर में होने वाली जनसभा से पहले ट्वीट कर अपनी सरकार के 9 साल के कामकाज का ब्योरा साझा किया है और केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाई हैं।

मोदी के अलावा बीजेपी की देशव्यापी जनसभाओं को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी भी संबोधित करेंगे। इसके अलावा बीजेपी ने लोकसभा सीटों पर भी 500 जनसभाएं करने का लक्ष्य तय किया है। इन जनसभाओं को पार्टी के अन्य पदाधिकारी और केंद्र व राज्य के मंत्री संबोधित करेंगे। अजमेर में होने वाली मोदी की बैठक के बारे में राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने कहा कि इससे जनता से जुड़ाव होगा और लोगों को केंद्र की मोदी सरकार के कामकाज और जनता के हित में लागू की गई योजनाओं के बारे में ज्यादा विस्तार से पता चलेगा।

अजमेर में मोदी की ये रैली इस मायने में भी खास है, क्योंकि राजस्थान में इसी साल विधानसभा चुनाव भी होने हैं। मोदी अपने 9 साल के कार्यकाल में छठी बार यहां आ रहे हैं। इससे पहले वो 23 जनवरी को भीलवाड़ा के मालेसरी आए थे। वहीं, 23 फरवरी 2019 को टोंक, 28 नवंबर 2018 को नागौर, 26 नवंबर 2018 को भीलवाड़ा और 6 अक्टूबर 2018 को राजस्थान के दौरे पर आए थे।