newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Vande Bharat Express: देहरादून-आनंद विहार वंदे भारत ट्रेन को आज हरी झंडी दिखाएंगे पीएम मोदी, जानिए कब-कब चलेगी और कितना होगा किराया

उत्तराखंड को भी आज से वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात मिलने जा रही है। पीएम नरेंद्र मोदी देहरादून से दिल्ली के आनंद विहार के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को वर्चुअली हरी झंडी दिखाएंगे। इससे पहले मंगलवार को वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का देहरादून से आनंद विहार तक ट्रायल पूरा हो गया था।

देहरादून। उत्तराखंड को भी आज से वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात मिलने जा रही है। पीएम नरेंद्र मोदी देहरादून से दिल्ली के आनंद विहार के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को वर्चुअली हरी झंडी दिखाएंगे। इससे पहले मंगलवार को वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का देहरादून से आनंद विहार तक ट्रायल पूरा हो गया था। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि देहरादून से दिल्ली तक के सफर में कितना किराया आपको देना होगा और कितने वक्त में आप दोनों शहरों के बीच अपना सफर वंदे भारत एक्सप्रेस से पूरा कर सकेंगे। बुधवार के अलावा ये ट्रेन हफ्ते में 6 दिन चलेगी। आनंद विहार और देहरादून के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस 5 घंटे में सफर पूरा करेगी। इस दौरान मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, रुड़की, हरिद्वार इसके स्टॉपेज होंगे।

vande bharat express

देहरादून से हरिद्वार तक इसका इकोनॉमी क्लास का किराया 955 और चेयर कार का किराया 540 रुपए हो सकता है। देहरादून से रुड़की तक इसका किराया 980 और 550 रुपए, देहरादून से सहारनपुर तक 1090 और 600 रुपए, देहरादून से मुजफ्फरनगर तक 1300 और 705 रुपए, देहरादून से मेरठ तक वंदे भारत एक्सप्रेस का किराया 1495 और 805 रुपए, देहरादून से आनंद विहार तक दोनों श्रेणियों के लिए इसका किराया 1890 और 1065 रुपए हो सकता है। अभी रेलवे की तरफ से देहरादून और आनंद विहार के बीच किराए की जानकारी साझा की जानी है। आज ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के बाद शुक्रवार से ट्रेन में आम लोग सफर कर सकेंगे।

Vande Bharat Express Rajasthan

 

इससे पहले रेलवे की तरफ से देश के तमाम राज्यों को वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात दी जा चुकी है। ये ट्रेनें सफलता से चल रही हैं और यात्रियों का कहना है कि वंदे भारत एक्सप्रेस के जरिए उनको यात्रा करने में काफी सुविधा हो रही है। पीएम मोदी ने आजादी की 75वीं सालगिरह पर 75 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का लक्ष्य तय किया है। इसके अलावा स्लीपर क्लास की वंदे भारत और 100 किलोमीटर से कम दूरी तक के लिए वंदे भारत मेट्रो ट्रेन की डिजाइनिंग भी जारी है।