newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PM Modi 3.0 Oath Ceremony: पीएम मोदी आज लेंगे तीसरी बार शपथ, पड़ोसी देशों के शासनाध्यक्ष बनेंगे साक्षी; महात्मा गांधी, अटल बिहारी और शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देकर शुरू किया दिन

PM Modi 3.0 Oath Ceremony: मोदी के साथ केंद्र के मंत्री पद की शपथ लेने वालों के नाम अभी सामने नहीं आए हैं, लेकिन सूत्रों के अनुसार चंद्रबाबू नायडू की टीडीपी से 4, नीतीश कुमार की जेडीयू से 3, चिराग पासवान की एलजेपी (आर) से 1, जीतनराम मांझी की हम से 1 मंत्री को सरकार में लिया जा सकता है। वहीं, एनडीए के घटक दलों में सबसे ज्यादा 240 लोकसभा सीट लाने वाली बीजेपी अपने पास वित्त, रक्षा, गृह, कानून समेत अहम मंत्रालय रख सकती है।

नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी आज तीसरी बार केंद्र सरकार की बागडोर संभालने जा रहे हैं। शाम 7.15 बजे पीएम मोदी और कई मंत्री शपथ लेंगे। राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में पीएम मोदी और उनके मंत्रियों को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगी। तीसरी बार पीएम पद का शपथ लेने के साथ ही मोदी एक उपलब्धि हासिल कर लेंगे। जवाहरलाल नेहरू के बाद लगातार तीसरी बार पीएम पद संभालने वाले वो पहले नेता होंगे। जवाहरलाल नेहरू ने 1952, 1957 और 1962 में लगातार तीन बार पीएम पद की शपथ ली थी। तीसरी बार पीएम पद की शपथ लेने से पहले मोदी ने अपने दिन की शुरुआत महात्मा गांधी की समाधि राजघाट जाकर की। वहीं उन्होंने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद वो पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की समाधि और देश के लिए शहीद होने वाले सेना के जवानों की याद में बनाए गए राष्ट्रीय समर स्मारक भी गए और श्रद्धांजलि दी।

पीएम मोदी के तीसरी बार सरकार की कमान संभालने के साक्षी पड़ोसी देशों के शासनाध्यक्ष भी बनने जा रहे हैं। पीएम के तौर पर मोदी के शपथ लेने के मौके पर भारत विरोधी माने जाने वाले मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू भी रहेंगे। मुइज्जू के अलावा बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना, श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे, मॉरीशस के पीएम प्रविंद्र कुमार जगन्नाथ, सेशेल्स के उप राष्ट्रपति अहमद अफीफ, नेपाल के पीएम पुष्प कमल दहल प्रचंड और भूटान के पीएम शेरिंग तोबगे भी मोदी के शपथग्रहण समारोह में मौजूद रहने वाले हैं।

मोदी के साथ केंद्र के मंत्री पद की शपथ लेने वालों के नाम अभी सामने नहीं आए हैं, लेकिन सूत्रों  के अनुसार चंद्रबाबू नायडू की टीडीपी से 4, नीतीश कुमार की जेडीयू से 3, चिराग पासवान की एलजेपी (आर) से 1, जीतनराम मांझी की हम से 1 मंत्री और शिवसेना से 1 मंत्री को सरकार में लिया जा सकता है। वहीं, एनडीए के घटक दलों में सबसे ज्यादा 240 लोकसभा सीट लाने वाली बीजेपी अपने पास वित्त, रक्षा, गृह, कानून समेत अहम मंत्रालय रख सकती है।