newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PM Modi Visits: लोकसभा चुनाव की तारीखों के एलान से पहले तमाम राज्यों का दौरा करेंगे पीएम मोदी, जानिए किस तारीख को कहां है उनका प्रोग्राम

PM Modi Visits: चुनाव आयोग जल्दी ही लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान करने वाला है। लोकसभा चुनाव की तारीखों के ठीक पहले पीएम नरेंद्र मोदी देश के कई राज्यों का दौरा करने वाले हैं। अपने इन दौरों में पीएम मोदी संबंधित राज्यों को विकास परियोजनाओं का तोहफा देने के साथ ही जनसभाएं भी करेंगे।

नई दिल्ली। चुनाव आयोग जल्दी ही लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान करने वाला है। लोकसभा चुनाव की तारीखों के ठीक पहले पीएम नरेंद्र मोदी देश के कई राज्यों का दौरा करने वाले हैं। अपने इन दौरों में पीएम मोदी संबंधित राज्यों को विकास परियोजनाओं का तोहफा देने के साथ ही जनसभाएं भी करेंगे।

जानकारी के मुताबिक कल यानी सोमवार को मोदी तेलंगाना जाएंगे। वहां के आदिलाबाद में कई विकास परियोजनाओं का अनावरण करेंगे। इसके बाद वो जनसभा भी करेंगे। इसके बाद पीएम मोदी 5 मार्च को तेलंगाना के ही संगारेड्डी में कई प्रोजेक्ट की शुरुआत करेंगे। तेलंगाना से मोदी तमिलनाडु जाएंगे। वहां कलपक्कम में भारतीय नाभिकीय विद्युत निगम लिमिटेड का वो दौरा करेंगे। बताया जा रहा है कि पीएम मोदी चेन्नई में एक जनसभा भी करने वाले हैं। पीएम मोदी हाल ही में तमिलनाडु, तेलंगाना और केरल का दौरा कर भी चुके हैं। मोदी फिर ओडिशा जाएंगे। वहां हजारों करोड़ की विकास परियोजनाओं को हरी झंडी दिखाएंगे और फिर चंडीखोल में जनसभा को संबोधित करेंगे। फिर 6 मार्च को पीएम मोदी कोलकाता में विकास परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे।

कोलकाता से पीएम मोदी पश्चिम बंगाल के बारासात जाएंगे। यहां उनकी जनसभा है। पीएम से यहां संदेशखाली की पीड़ित महिलाएं भी मुलाकात कर सकती हैं। पश्चिम बंगाल से मोदी बिहार के बेतिया जाएंगे। वहां कई प्रोजेक्ट का लोकार्पण और शिलान्यास का कार्यक्रम है। 7 मार्च को पीएम जम्मू-कश्मीर जाएंगे। फिर वहां से लौटकर दिल्ली में राष्ट्रीय रचनाकार पुरस्कार में हिस्सा लेंगे। मोदी इसके बाद 8 मार्च को असम जाएंगे। वहां जोरहाट में वो अहोम सेना के सेनापति रहे लचित बोरफुकन की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। इसके बाद जब लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान होगा, तो पीएम मोदी देशभर में जनसभाएं कर बीजेपी की सरकार तीसरी बार बनाने का आग्रह जनता से करेंगे। मोदी ने इस बार बीजेपी के लिए 370 सीटों का लक्ष्य तय किया है।