newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PM Modi Visit Of Four States: 48 घंटे में सिक्किम, पश्चिम बंगाल, बिहार और यूपी का दौरा करने वाले हैं पीएम मोदी, जानिए कहां क्या देंगे सौगात?

PM Modi Visit Of Four States: पीएम नरेंद्र मोदी 29 और 30 जून को सिक्किम, पश्चिम बंगाल, बिहार और यूपी का दौरा करेंगे। पीएम मोदी 48 घंटे में इन चारों राज्यों का सफर कर जनता के लिए तमाम सौगात का भी एलान करेंगे। पीएम मोदी सिक्किम, पश्चिम बंगाल, बिहार और यूपी में जनसभाओं को भी संबोधित करने वाले हैं। बहुत दिन बाद पीएम मोदी इतने कम समय में चार राज्यों का दौरा करने वाले हैं।

नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी 29 और 30 जून को सिक्किम, पश्चिम बंगाल, बिहार और यूपी का दौरा करेंगे। पीएम मोदी 48 घंटे में इन चारों राज्यों का सफर कर जनता के लिए तमाम सौगात का भी एलान करेंगे। पीएम मोदी सिक्किम, पश्चिम बंगाल, बिहार और यूपी में जनसभाओं को भी संबोधित करने वाले हैं। बहुत दिन बाद पीएम मोदी कम समय में चार राज्यों का दौरा करने वाले हैं। पीएम मोदी 29 मई को सबसे पहले पूर्वोत्तर के चीन सीमा से लगे राज्य सिक्किम पहुंचेंगे। यहां गंगटोक में पीएम मोदी 750 करोड़ की लागत से नमची में बने 500 बेड वाले हॉस्पिटल का लोकार्पण करेंगे। इसके अलावा वो पेलिंग में रोपवे का उद्घाटन करेंगे, पीएम मोदी गंगटोक के संगखोला में पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। सिक्किम दौरे में पीएम डाक टिकट, स्वर्ण जयंती पर स्मारक सिक्का और स्मृति चिन्ह का भी विमोचन करेंगे।

mamata and modi smiling

सिक्किम से पीएम मोदी 29 मई को ही पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार पहुंचेंगे। वहां सिटी गैस प्रोजेक्ट का शिलान्यास करने के अलावा अलीपुरद्वार और कूचबिहार के लिए 1010 करोड़ की सीजीडी परियोजना का लोकार्पण करेंगे। 2.5 लाख घरों में पीएनजी की आपूर्ति होगी। 19 नए सीएनजी स्टेशनों का भी पीएम मोदी उद्घाटन करेंगे। सिक्किम और पश्चिम बंगाल के दौरे के बाद 29 मई को पीएम मोदी शाम को 5.45 बजे बिहार की राजधानी पटना पहुंचेंगे। पटना में पीएम मोदी 1200 करोड़ की लागत से बने एयरपोर्ट के टर्मिनल भवन का लोकार्पण करेंगे। साथ ही 1410 करोड़ से बने बिहटा एयरपोर्ट के टर्मिनल का भी उद्घाटन होगा।

रात को पटना में पीएम मोदी रहेंगे और फिर 30 मई को बिहार के रोहतास जिले के काराकाट जाएंगे। यहां 29930 करोड़ के नवीनगर सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट, बक्सर-भरोली गंगा पुल, पटना-गया-डोभी के बीच एनएच-22 के खंड का उद्घाटन और सोन नगर मोहम्मदगंज के बीच 1330 करोड़ से बनी तीसरी रेल पटरी का उद्घाटन भी होगा। बिहार में मोदी कुल 48520 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात देंगे। बिहार के दौरे के बाद 30 मई को 2.45 बजे पीएम मोदी यूपी के कानपुर पहुंचेंगे। यहां वो 20900 करोड़ के प्रोजेक्ट की सौगात जनता को देंगे। मोदी कानपुर मेट्रो प्रोजेक्ट का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा पनकी थर्मल पावर प्रोजेक्ट, घाटमपुर थर्मल पावर प्रोजेक्ट, 40 एमएलडी के ट्रीटमेंट प्लांट, ग्रेटर नोएडा में 220 केवी बिजली उपकेंद्र, कानपुर डिफेंस कॉरिडोर का भी लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। कानपुर में मोदी पीएम आयुष्मान वय वंदन योजना, आजीविका मिशन और पीएम सूर्य घर योजना के लाभार्थियों को सर्टिफिकेट देंगे। फिर यहां से उसी शाम दिल्ली लौट जाएंगे।