newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Rajasthan: पीएम मोदी ने गहलोत को बताया अपना दोस्त, तो मुख्यमंत्री ने कहा- हमारे बीच दुश्मनी…!

इस दौरान सीएम गहलोत ने अपने संबोधन के दौरान राज्य में व्याप्त जल संकट समस्याओं का मुद्दा उठाया तो पीएम मोदी ने यह कहने से तनिक भी गुरेज नहीं किया कि अगर जल समस्याओं का निदान पहले कर लिया जाता, तो आज हमें जल शक्ति मिशन परियोजना का जिक्र नहीं करना पड़ता।

नई दिल्ली। इस वर्ष के अंत में राजस्थान में चुनाव होने हैं। ऐसे में सभी दल अभी से ही अपनी सियासी गोटियां फिट करने में जुट चुके हैं। हालांकि, राजस्थान में हर चुनाव में सत्ता परिवर्तन का रिवाज रहा है। सरल शब्दों में कहें तो राज्य में पांच साल कांग्रेस तो पांच साल बीजेपी सत्ता में रही है। ऐसे में इस बात की भी पूरी संभावना है कि आगामी चुनाव में कांग्रेस शायद बाजी मार जाए, लेकिन बीजेपी अब इस रवायत को ध्वस्त करने की दिशा में पूरी कोशिश कर रही है। अब ऐसे में बीजेपी इस रवायत को खत्म करने में कितना सफल हो पाती है। यह तो फिलहाल चुनावी नतीजों के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा, लेकिन उससे पहले आपको बता दें कि आज राजस्थान दौरे पर पीएम मोदी पहुंचे। जहां उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की जमकर तारीफ की। आइए, आगे की रिपोर्ट में हम आपको विस्तार से बताते हैं कि पीएम मोदी ने अशोक गहलोत के संदर्भ में क्या कहा।

क्या बोले पीएम मोदी

बता दें कि पीएम मोदी 5500 करोड़ रुपए के विकास परियोजना का लोकार्पण करने राजस्थान पहुंचे। इस बीच सीएम गहलोत भी सभा में मौजूद थे। तभी पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम गहलोत की जमकर तारीफ की और उन्हें अपना दोस्त बताया। जिसके जवाब में सीएम गहलोत ने कहा कि हमारे बीच कोई दुश्मनी नहीं है। हम एक अच्छे दोस्त हैं। हालांकि, इस दौरान सीएम गहलोत ने अपने संबोधन के दौरान राज्य में व्याप्त जल संकट समस्याओं का मुद्दा उठाया तो पीएम मोदी ने यह कहने से तनिक भी गुरेज नहीं किया कि अगर जल समस्याओं का निदान पहले कर लिया जाता, तो आज हमें जल शक्ति मिशन परियोजना का जिक्र नहीं करना पड़ता। वहीं, पीएम मोदी की इन बातों को आधार बनाकर माना जा रहा है कि ऐसा कहकर उन्होंने अशोक गहलोत को आड़े हाथों लिया है। बहरहाल, इस पर कोई भी त्वरीत टिप्पणी करना उचित नहीं रहेगा। आइए, अब आगे आपको विस्तार से बताते हैं कि सीएम अशोक गहलोत ने क्या कुछ कहा है।

क्या बोले सीएम अशोक गहलोत

इस बीच सीएम अशोक गहलोत ने राजस्थान की खूबियों का जिक्र जनसभा में किया। उन्होंने कहा कि राजस्थान देश के बड़े राज्यों में शुमार है। ऐसी सूरत में देश के विकास के लिए राजस्थान का विकसित होना जरूरी है। पीएम मोदी ने कहा कि आज की तारीख में देश के बुनियादी ढांचे को विकसित करने के लिए अलग-अलग कदम उठाए जा रहे हैं। आज बुनियादी ढांचे में भारी निवेश किया जा रहा है।

ashok gehlot Rajasthan

वहीं, अपने जवाबी संबोधन में अशोक गहलोत ने कहा कि राजस्थान में अच्छा काम किया है। राज्य की अर्थव्यवस्था को नई रफ्तार देने के लिए भारी निवेश किया गया ताकि सभी लोगों को एक बेहतर जीवन मिल सकें। बता दें कि इससे पहले सीएम अशोक गहलोत ने एक सभा को संबोधित करने के क्रम में कहा था कि पूर्व में कुछ साजिशकर्ताओं ने हमारी सरकार को गिराने की कोशिश की थी, लेकिन बीजेपी के कुछ नेताओं की मदद से हमारी सरकार बच पाई थी, जिसके लिए मैं उनका आभार व्यक्त करता हूं।