newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PM Modi on Startup Mahakumbh : स्टार्टअप महाकुंभ में पीएम मोदी ने विपक्ष पर कसा तंज, बोले कुछ लोग बार-बार राजनीतिक स्टार्टअप शुरू करने की करते हैं कोशिश

PM Modi on Startup Mahakumbh : प्रधानमंत्री ने कहा कि अब लोग नौकरी खोजने के बजाय नौकरी देने वाले बन गए हैं। पीएम बोले, आज जब देश 2047 के विकसित भारत के रोडमैप पर काम कर रहा है, ऐसे समय में मुझे लगता है कि इस स्टार्टअप महाकुंभ का बहुत महत्व है।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित स्टार्टअप महाकुंभ में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि भारत में सभी क्षेत्रों में स्टार्टअप हैं। अब लोग नौकरी खोजने के बजाय नौकरी देने वाले बन गए हैं। भारत की युवा शक्ति की सामर्थ्य आज पूरी दुनिया देख रही है। इस दौरान पीएम मोदी ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि बहुत से लोग राजनीतिक स्टार्टअप शुरू करने की कोशिश करते हैं। उन्हें स्टार्टअप बार-बार लॉन्च करना पड़ता है। लेकिन आपके और उनके बीच अंतर यह है कि आप प्रयोगात्मक हैं। आप एक लॉन्च की विफलता के बाद नए विचारों को आजमाते हैं।

पीएम ने कहा, आज जब देश 2047 के विकसित भारत के रोडमैप पर काम कर रहा है, ऐसे समय में मुझे लगता है कि इस स्टार्टअप महाकुंभ का बहुत महत्व है। पीएम मोदी ने कहा कि पिछले दशकों में हमने देखा है कि कैसे भारत ने आईटी और सॉफ्टवेयर सेक्टर में अपनी छाप छोड़ी है। अब हम देख रहे हैं कि भारत में इनोवेशन और स्टार्टअप कल्चर का चलन लगातार बढ़ रहा है। स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए भारत ने सही समय पर सही निर्णय लिए हैं। प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि मुझे खुशी है कि आज एग्रीकल्चर, टेक्सटाइल, मेडिसिन, ट्रांसपोर्ट, स्पेस और यहां तक कि योग और आयुर्वेद के स्टार्टअप भी शुरू हो चुके हैं। स्पेस के 50 से अधिक सेक्टर्स में भारत के स्टार्टअप बहुत अच्छा काम कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत आज अगर ग्लोबल स्टार्टअप स्पेस के लिए नई उम्मीद, नई ताकत बनकर उभरा है, तो इसके पीछे एक सोचा समझा विजन रहा है। भारत ने सही समय पर सही निर्णय लिए हैं। सही समय पर स्टार्टअप्स को लेकर काम शुरू किया। पीएम मोदी ने कहा कि मैंने प्रदर्शनी देखी। लोगों में ऊर्जा और जीवंतता अद्भुत है। मैं यह महसूस कर सकता हूं कि आने वाले भविष्य में कई यूनिकॉर्न और डेकाकॉर्न हैं।