Modi Tweets About Bengaluru: बेंगलुरु में मेगा रोड शो से पहले पीएम मोदी ने लगाई ट्वीट्स की झड़ी, कर्नाटक की राजधानी से बीजेपी के रिश्ते बताए
पीएम नरेंद्र मोदी कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए वोटरों को बीजेपी की तरफ लाने के वास्ते आज बेंगलुरु में मेगा रोड शो कर रहे हैं। वो 26 किलोमीटर का रोड शो कर रहे हैं। ये रोड शो 17 विधानसभा क्षेत्रों में हो रहा है। सुबह 10 बजे शुरू हुआ मोदी का आज का रोड शो दोपहर करीब 1.30 बजे खत्म होगा।
बेंगलुरु। पीएम नरेंद्र मोदी कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए वोटरों को बीजेपी की तरफ लाने के वास्ते आज बेंगलुरु में मेगा रोड शो कर रहे हैं। वो 26 किलोमीटर का रोड शो कर रहे हैं। ये रोड शो 17 विधानसभा क्षेत्रों में हो रहा है। सुबह 10 बजे शुरू हुआ मोदी का आज का रोड शो दोपहर करीब 1.30 बजे खत्म होगा। मोदी कल यानी रविवार को भी एक रोड शो करेंगे। वो 8 मई की शाम तक कर्नाटक में ही रहने वाले हैं। 8 मई की शाम को प्रचार बंद होगा। 10 मई को कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए 224 सीटों पर मतदान होना है। नतीजे 13 मई को आएंगे।
Be it healthcare, housing and sanitation, there have been significant gains in Bengaluru. This has led to improved living standards for several people. pic.twitter.com/QFuhXpsnwP
— Narendra Modi (@narendramodi) May 6, 2023
पीएम मोदी ने बेंगलुरु में आज का रोड शो शुरू करने से पहले ट्वीट्स की झड़ी लगा दी। इन ट्वीट्स में मोदी ने बताया कि किस तरह बेंगलुरु और बीजेपी के बीच पुराना रिश्ता है। उन्होंने ट्वीट में लिखा कि दक्षिण में बेंगलुरु के लोगों ने बीजेपी को पहले से ही समर्थन दिया। मोदी ने अपने ट्वीट्स के थ्रेड में बेंगलुरु के लोगों के लिए केंद्र की अपनी सरकार और कर्नाटक में बीजेपी सरकार की तरफ से किए गए काम भी गिनाए हैं। उन्होंने आंकड़े देकर बताया है कि डबल इंजन की कर्नाटक सरकार ने बेंगलुरु के लोगों को किन सुविधाओं का फायदा पहुंचाया है।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi holds a roadshow in Bengaluru, ahead of Karnataka elections #Karnatakaelections pic.twitter.com/IvYZ07q8mX
— ANI (@ANI) May 6, 2023
मोदी ने पिछले कुछ दिनों में कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए पूरा दमखम लगा दिया है। वो लगातार जनसभाएं और रोड शो कर रहे हैं। मोदी ने बजरंग दल पर बैन लगाने के कांग्रेस के घोषणापत्र के वादे, द केरला स्टोरी को भी चुनाव प्रचार का मुद्दा बनाया। उन्होंने विकास के मुद्दे पर वोट देने की अपील की। इसके अलावा मोदी ने पीएफआई जैसे आतंकी संगठन के प्रति कांग्रेस के सॉफ्ट कॉर्नर की नीति को भी मुद्दा बनाकर जनता से विपक्षी दलों को वोट न देने की अपील भी की है।