newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PM Modi In Jammu: पीएम मोदी ने हजारों करोड़ की परियोजनाओं का तोहफा जम्मू-कश्मीर समेत देश के तमाम राज्यों को दिया, लाभार्थियों ने संवाद में दिया बहुत धन्यवाद

PM Modi In Jammu: पीएम मोदी का स्वागत करते हुए जम्मू-कश्मीर के लेफ्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में केंद्र शासित प्रदेश का अभूतपूर्व विकास हुआ है। उन्होंने कहा कि अब पाकिस्तान यहां हड़ताल के कैलेंडर जारी नहीं करता। अब जम्मू को प्रमुख शिक्षा केंद्र के रूप में जाना जा रहा है।

जम्मू। पीएम नरेंद्र मोदी ने आज जम्मू के एमए स्टेडियम से तमाम योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। ये प्रोजेक्ट करीब 30000 करोड़ के हैं। एमए स्टेडियम में मौजूद भारी भीड़ के सामने सरकारी योजनाओं के लाभार्थी भी जुड़े। इसके अलावा वर्चुअली आईआईटी वगैरा के छात्र भी जुड़े। पीएम ने सभी लाभार्थियों से पूछा कि उनको किस तरह का लाभ मिला है। एक लाभार्थी वीणा ने इस दौरान राम मंदिर उद्घाटन पर मोदी को बधाई भी दी। उन्होंने बताया कि उज्ज्वला योजना से महिलाओं को बहुत लाभ मिला है। कीर्ति नाम की महिला ने बताया कि उनको आत्मनिर्भर बनाने में सरकारी योजना ने बहुत मदद दी। कीर्ति ने गायें खरीदकर आत्मनिर्भरता हासिल की है। लाल मोहम्मद ने पीएम को बताया कि उनको आवास योजना का लाभ मिला है और बच्चे तक मोदी के गुण गाते हैं। लाल मोहम्मद ने पीएम की तारीफ करते हुए एक गीत भी गाया। उनकी पीएम मोदी ने खूब तारीफ की। अन्य लाभार्थियों से भी पीएम मोदी ने बात की। उन सभी ने पीएम मोदी को सरकारी योजनाओं का तोहफा देने के लिए धन्यवाद दिया।

पीएम मोदी का स्वागत करते हुए जम्मू-कश्मीर के लेफ्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में केंद्र शासित प्रदेश का अभूतपूर्व विकास हुआ है। उन्होंने कहा कि अब पाकिस्तान यहां हड़ताल के कैलेंडर जारी नहीं करता। अब जम्मू को प्रमुख शिक्षा केंद्र के रूप में जाना जा रहा है। वहीं, लेफ्टिनेंट गवर्नर के बाद एमए स्टेडियम में मौजूद लोगों को केंद्रीय मंत्री डॉ. जीतेंद्र सिंह ने संबोधित किया। उन्होंने कहा कि 10 साल पहले दिसंबर 2013 में जम्मू में यहां पीएम नरेंद्र मोदी ने ललकार रैली की थी। मंत्री ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में दुनिया का सबसे ऊंचा पुल जम्मू-कश्मीर में बना। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर को 2 एम्स, आईआईटी, आईआईएम मिले और यहां सामाजिक न्याय का नया अध्याय शुरू हुआ। डॉ. जीतेंद्र सिंह ने कहा कि मोदी हैं तो मुमकिन है और जम्मू-कश्मीर में गुज्जर, पहाड़ी, एसटी, एससी, कश्मीरी पंडितों और पाकिस्तान से आने वाले शरणार्थियों को अधिकार दिए गए हैं।

पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन से पहले 30000 करोड़ की लागत की तमाम परियोजनाओं का भी उद्घाटन किया। उन्होंने 226 एकड़ में फैले एम्स जम्मू का लोकार्पण किया। इस एम्स में 30 जनरल और 20 सुपर स्पेशलिटी विभाग हैं। पीएम ने आईआईटी जम्मू में 600 कमरों के हॉस्टल और डाइनिंग हॉल के अलावा अकादमिक सुविधाओं का भी उद्घाटन किया। इसके अलावा आईआईटी तिरुपति और भिलाई, आईआईआईटीडीएम कांचीपुरम, आईआईएस कानपुर, उत्तराखंड के देवप्रयाग स्थित केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय और अगरतला के शैक्षणिक स्थलों का उद्घाटन भी पीएम ने किया। पीएम ने जम्मू-कश्मीर में बनिहाल से संगलदान के बीच नई रेल लाइन के अलावा पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाई।