newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PM Modi Warangal Rally: वारंगल में तेलंगाना की बीआरएस सरकार पर PM मोदी का हमला, बोले- इस बार भ्रष्टाचारी परिवार को हटाना चाहती है जनता

PM Modi Warangal Rally: इन यात्राओं के दौरान प्रमुख परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास आर्थिक विकास को बढ़ावा देने, रोजगार के अवसर पैदा करने और तेलंगाना और राजस्थान के लोगों के लिए जीवन की गुणवत्ता बढ़ाने के सरकार के प्रयासों का संकेत है।

वारंगल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तेलंगाना के अपने दौरे पर वारंगल पहुंचे हैं। लेकिन आज वस्त्र वरंगल ही नहीं बल्कि राजस्थान के दौरे पर भी होंगे वरंगल से निकलने के बाद पीएम मोदी राजस्थान के बीकानेर में एक जनसभा को संबोधित करने वाले हैं। वारंगल में प्रधानमंत्री ने कई परियोजनाओं की आधारशिला रखी, जिनमें नागपुर-विजयवाड़ा कॉरिडोर के प्रमुख हिस्से भी शामिल हैं। उन्होंने एनएच-563 के चार लेन वाले करीमनगर-वारंगल खंड की आधारशिला का भी उद्घाटन किया।

modi warangal 2

इस समय वारंगल में अपनी यात्रा में पीएम मोदी स्थानीय समुदाय के साथ बातचीत करते हुए एक सार्वजनिक जनसभा में भी भाग ले रहे हैं। इसके बाद वह राजस्थान के बीकानेर के लिए रवाना होंगे। बीकानेर में, प्रधान मंत्री 2,000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करने के लिए तैयार हैं। इन यात्राओं के दौरान प्रमुख परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास आर्थिक विकास को बढ़ावा देने, रोजगार के अवसर पैदा करने और तेलंगाना और राजस्थान के लोगों के लिए जीवन की गुणवत्ता बढ़ाने के सरकार के प्रयासों का संकेत है।

वारंगल जनसभा से पीएम मोदी लाइव-



पीएम मोदी के भाषण की खास बातें-

  • वारंगल हमेशा बीजेपी का गढ़ रहा है। मैं बीजेपी कार्यकर्ता के तौर पर आपके पास आया हूं।
  • तेलंगाना की धरती की बीजेपी को बढ़ाने में बड़ी भूमिका।
  • तेलंगाना में बीजेपी का लगातार विस्तार हो रहा है।
  • बीजेपी पहले अपने प्रभाव का ट्रेलर दिखा चुकी है।
  • इस बड़ी भीड़ का संदेश साफ। बीजेपी विधानसभा चुनाव में बीआरएस और कांग्रेस का पत्ता साफ करेगी।
  • पिछले 9 साल में बीजेपी की केंद्र सरकार ने तेलंगाना के विकास के लिए पूरी ताकत से काम किए।
  • भाजपा का लक्ष्य तेलंगाना खुद विकसित हो और भारत को विकसित बनाए
  • भारत के विकास में तेलंगाना की बड़ी भूमिका।
  • भारत की अपनी कोरोना वैक्सीन तेलंगाना में बनी।
  • दवाइयों के लिए कच्चा माल बनाने में तेलंगाना के लोग जुटे।
  • बरसों से बंद रहा रामगुंडम खाद कारखाना फिर से शुरू हुआ है।
  • भारत को लेकर विदेश में आकर्षण बढ़ा है। इससे तेलंगाना को फायदा। यहां ज्यादा निवेश आ रहा है।
  • तेलंगाना में जो सरकार है उसने क्या किया, ये बड़ा सवाल है।
  • बीआरएस की सरकार ने सिर्फ चार काम किए। पहला सुबह-शाम मोदी को, केंद्र को लगातार गाली दी।
  • दूसरा काम बीआरएस ने एक ही परिवार को ही सत्ता का केंद्र बनाया और खुद को तेलंगाना का मालिक साबित करने का किया।
  • तेलंगाना के आर्थिक विकास को चौपट करना तीसरा काम।
  • चौथा काम बीआरएस ने तेलंगाना को भ्रष्टाचार में डुबोने का काम किया। ऐसा कोई प्रोजेक्ट नहीं है, जिसमें भ्रष्टाचार का आरोप नहीं है।
  • केसीआर सरकार यानी सबसे भ्रष्ट सरकार।
  • तेलंगाना की सत्ता में जो परिवार बैठा है, जो घोटालों में लिप्त है, जिसकी पोल लोगों के सामने खुल चुकी है। वो परिवार तेलंगाना की जनता को गुमराह करने के लिए नए-नए हथकंडे अपना रहा
  • बीआरएस के हथकंडों और चालबाजी से दूर रहिए।
  • परिवारवादियों को सिर्फ अपने बेटे-बेटियों की चिंता, तेलंगाना और देश के बच्चों का भविष्य बर्बाद होने से उनको फर्क नहीं।
  • जितनी भी परिवारवादी पार्टियां हैं, उनकी नींव भ्रष्टाचार पर है। कांग्रेस का भ्रष्टाचार सभी ने देखा। बीआरएस का भ्रष्टाचार तेलंगाना देख रहा है।
  • कांग्रेस और बीआरएस दोनों ही तेलंगाना के लिए घातक।
  • तेलंगाना की राज्य सरकार ने लोगों का भरोसा चकनाचूर करने का पाप किया।
  • आपकी हर उम्मीद को तेलंगाना की सरकार ने तोड़कर रख दिया।
  • पिछले 9 साल में तेलंगाना सरकार ने लोगों को हमेशा धोखा दिया।
  • भर्ती घोटाले कर युवाओं से विश्वासघात किया।
  • तेलंगाना में भ्रष्टाचार का खुला खेल चल राह है।
  • तेलंगाना में युवाओं को सरकारी नौकरी का इंतजार, लेकिन यहां की सरकार ने इसे अपनी तिजोरी भरने का माध्यम बनाया।
  • हायर एजुकेशन को तबाह कर युवाओं का भविष्य बर्बाद किया।
  • शिक्षकों के खाली पद बच्चों से धोखा नहीं है क्या।
  • हर बेरोजगार को 3000 रुपए का भत्ता देने का वादा पूरा न कर तेलंगाना सरकार ने धोखा दिया।
  • गरीबों को 2 बेडरूम वाले 7 लाख फ्लैट देने का वादा भी नहीं निभाया।
  • किसानों के 1 लाख तक के कर्ज माफी का वादा भी नहीं निभाया।
  • तेलंगाना के सरपंच और पंचायत बीआरएस सरकार से बहुत नाराज हैं। बीजेपी की केंद्र सरकार ने पंचायतों को 12000 करोड़ से ज्यादा देना सुनिश्चित किया।
  • तेलंगाना में ज्यादातर काम केंद्रीय फंड से कराए जा रहे हैं।
  • तेलंगाना के लोगों ने बीआरएस सरकार को पटकनी देने का इरादा बनाया है।
  • धान उगाने वाले तेलंगाना के किसानों को 120000 करोड़ केंद्र सरकार ने दिए।
  • मनरेगा के तहत लोगों को 25000 करोड़ का काम कराया गया है।
  • तेलंगाना के 40 लाख किसानों के खाते में 9000 करोड़ भेजे।
  • पीएम आवास के तहत तेलंगाना में हजारों करोड़ दिए गए।
  • हम एमएसपी का डेढ़ गुना देने का वादा पूरा किया।
  • किसानों के लिए भंडारण की जबरदस्त व्यवस्था की जा रही है।
  • तेलंगाना सरकार ने आदिवासियों और गरीबों से झूठे वादे किए।
  • तेलंगाना के आदिवासी क्षेत्रों में स्कूल और बाकी प्रोजेक्ट तैयार कर रहे हैं।
  • आजकल कुछ लोग चुनाव से पहले जनता के सामने झूठी गारंटी दे रहे हैं।
  • बीजेपी किसी के सामने झूठी गारंटी नहीं देती। हमने ये अपने काम से दिखाया है। मुफ्त अनाज, टॉयलेट, नल से जल वगैरा पूरा करके दिखाया।
  • तेलंगाना के लोग इस बार बीजेपी सरकार चाहते हैं।
  • आपकी बड़ी मौजूदगी हैदराबाद में उस परिवार की नींद हराम कर रही है।