
नई दिल्ली। मंगलवार को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युवाओं से सीधा संवाद करने के लिए एक पहल शुरू की। उन्होंने अपना व्हाट्सएप चैनल लॉन्च किया। जिसके जरिए पीएम मोदी अपने मन की बात किसी भी वक्त युवाओं तक पहुंचा सके। हालांकि उनके इस चैनल पर कोई भी कमेंट और पोस्ट पर रिएक्ट नहीं कर सकता है। लेकिन इस चैनल से जुड़ने वाले लोगों को पीएम मोदी से जुड़ी हर अपडेट इस पर मिलती रहेगी। वहीं पीएम मोदी के इस पहल का लोगों पर काफी असर भी देखने को मिला है। महज एक दिन के अंदर पीएम मोदी के व्हाट्सएप चैनल ने वन मिलियन फॉलोअर्स का आंकड़ा पार कर लिया है।
बता दें कि गणेश चतुर्थी के मौके पर प्रधानमंत्री ने अपना व्हाट्सएप चैनल लॉन्च किया था। उन्होंने इससे जुड़ने पर अपनी खुशी और एक्साइटमेंट लोगों के साथ जाहिर की थी। साथ ही उन्होंने नई संसद भवन में काम करते हुए अपनी फोटो भी शेयर की थी।
Prime Minister Narendra Modi joins WhatsApp Channels pic.twitter.com/X4DmBc1GxS
— ANI (@ANI) September 19, 2023
पीएम मोदी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काफी एक्टिव रहते है। यही कारण है कि एक्स (ट्विटर) पर 9 करोड़ से अधिक फॉलोअर्स है। सोशल मीडिया एक्स पर सबसे अधिक फॉलो किए जाने वाले टॉप 10 की लिस्ट में पीएम मोदी का नाम शामिल है। इसके अलावा भारत के प्रधानमंत्री के इंस्टाग्राम पर 7.9 मिलियन और फेसबुक पर 48 मिलियन फॉलोअर्स है।