newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PM Modi Meets Rishi Sunak: COP-28 सम्मेलन में शिरकत करने दुबई पहुंचे PM मोदी की ऋषि सुनक से हुई मुलाकात, सामने आई पहली तस्वीर

PM Modi Meets Rishi Sunak: कॉप-28 सम्मेलन में शिरकत करने दुबई पहुंचे पीएम ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक से मुलाकात की। जिसकी जानकारी प्रधानमंत्री ने खुद अपने ट्विटर हैंडल पर दी। जिसमें उन्होंने कहा कि यूके के प्रधान मंत्री के साथ एक उत्कृष्ट बातचीत ऋषि सुनक #COP28 दुबई शिखर सम्मेलन के दौरान। भारत-ब्रिटेन की मजबूत दोस्ती आने वाली पीढ़ियों के लिए बेहतर भविष्य बनाने में मदद करती है।

नई दिल्ली। कॉप-28 सम्मेलन में शिरकत करने दुबई पहुंचे पीएम ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक से मुलाकात की। जिसकी जानकारी प्रधानमंत्री ने खुद अपने ट्विटर हैंडल पर दी। जिसमें उन्होंने कहा कि भारत-ब्रिटेन की मजबूत दोस्ती आने वाली पीढ़ियों के लिए बेहतर भविष्य बनाने में मदद करती है। इस बीच ऋषि सुनक से सुखद मुलाकात हुई।

आपको बता दें कि दुबई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कॉप-28 सम्मेलन को संबोधित करने के क्रम में अपने संबोधन के दौरान कई मुद्दों पर अपनी बात रखी। उन्होंने 2028 में दिल्ली में कॉप-32 का आयोजन करने के संदर्भ में प्रस्ताव पेश किया, जिसे जल्द ही जमीन पर उतारने की कवायद शुरू की जाएगी।

पीएम मोदी ने आगे अपने संबोधन में कहा कि,  ‘भारत जलवायु परिवर्तन प्रक्रिया के लिए संयुक्त राष्ट्र फ्रेमवर्क के लिए प्रतिबद्ध है, इसीलिए इस चरण से, मैं 2028 में भारत में COP33 शिखर सम्मेलन की मेजबानी करने का प्रस्ताव करता हूं। उन्होंने आगे कहा कि भारत का लक्ष्य 2030 तक उत्सर्जन की तीव्रता को 45% तक कम करना है। हमने गैर-जीवाश्म ईंधन की हिस्सेदारी को 50% तक बढ़ाने का फैसला किया है। हम 2070 तक शुद्ध शून्य के अपने लक्ष्य की ओर भी आगे बढ़ते रहेंगे। बहरहाल, अब आगामी दिनों में प्रधानमंत्री क्या कुछ कदम उठाते हैं। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।