newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Rozgar Mela: चौथे रोजगार मेले को संबोधित करेंगे PM मोदी, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए करेंगे युवाओं से संवाद

Rozgar Mela: आज एक बार फिर वीडियो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए युवाओं से बात कर रोजगार मेले का आगाज करेंगे। नरेंद्र मोदी 11.30 बजे राष्ट्रीय रोजगार मेला को संबोधित करेंगे।

नई दिल्ली। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर युवाओं को नियुक्ति देने वाले हैं। पीएम मोदी सोमवार यानी आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रोजगार मेले को संबोधित कर युवाओं से बात करेंगे। इससे पहले पीएम मोदी ने युवाओं की रोजगार की समस्या को हल करने के लिए और सरकारी नौकरियों का वादा करते हुए बीते साल धनतेरस के मौके पर  केंद्रीय स्तर पर रोजगार मेला को शुरू किया था। इस मौके पर पीएम मोदी ने जनता से 10 लाख सरकारी नौकरियां देने का वादा किया था।

PM Modi

युवाओं को करेंगे संबोधित

आज एक बार फिर वीडियो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पीएम मोदी उत्तराखंड के युवाओं से बात कर रोजगार मेले का आगाज करेंगे। नरेंद्र मोदी 11.30 बजे राष्ट्रीय रोजगार मेला को संबोधित करेंगे। इस दौरान कई हजार बेरोजगारों को रोजगार की सौगात केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों के नियुक्ति पत्र सौंप कर दिया जाएगा।


बता दें कि ये चौथा रोजगार मेला है।अभी तक महाराष्ट्र ,जम्मू कश्मीर,गुजरात, मध्यप्रदेश समेत कई राज्यों में रोजगार मेला आयोजित किया जा चुका है और नई नौकरी भर्तियों के लिए लगभग 71,000 नियुक्ति पत्र युवाओं के दिए भी जा चुके हैं। ये नियुक्ति पत्र सरकार के ही अलग-अलग विभागों की खाली पदों पर नियुक्त किए गए हैं। इसमें सभी तरह के पद और सैलरी शामिल हैं।

10 लाख सरकारी नौकरियां देने के वादे को कर रहे हैं पूरा

गौरतलब है कि केंद्र सरकार के ये रोजगार मेले पीएम मोदी के उस फैसले के तहत किए जा रहे हैं, जिसमें दिसंबर 2023 तक 10 लाख युवाओं को केंद्र सरकार के मंत्रालयों और विभागों में नौकरी दी जानी है। पीएमओ से मिली जानकारी के मुताबिक अभी तक रोजगार मेले में टीचर, प्रोफेसर, नर्स, नर्सिंग अफसर, डॉक्टर, फार्मासिस्ट,  केंद्रीय सुरक्षा बलों, रेडियोग्राफर और पैरामेडिकल के पोस्ट के लिए नियुक्ति पत्र दिए जा चुके हैं।