नई दिल्ली। वैश्विक महामारी कोरोनावायरस का संकट देश में तेजी से बढ़ रहा है। पिछले कुछ दिनों में कोरोनावायरस के पॉजिटिव केस की संख्या में जबरदस्त उछाल आया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोनावायरस को लेकर लगातार अलग-अलग क्षेत्र के लोगों से बात करे रहे हैं और कोरोना जैसी महामारी को लेकर चर्चा कर रहे हैं। इसी कड़ी में अब प्रधानमंत्री मोदी बुधवार को विपक्षी दलों के नेताओं बात करेंगे।
पीएम मोदी 8 अप्रैल को विपक्ष के नेताओं से बात करेंगे। प्रधानमंत्री की यह बातचीत सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए होगी। इसमें लोकसभा और राज्यसभा के विपक्ष के 5 सांसद शामिल होंगे। पीएम मोदी की यह बात कोरोनावायरस के मुद्दे पर होगी।
Prime Minister Narendra Modi to interact with floor leaders of political parties (who have more than 5 MPs in Parliament) through video conferencing on 8th April at 11 am: Union Minister Pralhad Joshi pic.twitter.com/n3gd9L5l02
— ANI (@ANI) April 4, 2020