नई दिल्ली। देश में जारी कोरोना संकट (Corona Crisis) की बीच आर्थिक तंगी की मार सबसे ज्यादा छोटे दुकानदार (Small Shopkeeper) झेल रहे हैं। ऐसे में अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) इनकी परेशानियों से रूबरू होंगे। दरअसल, पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी (Varanasi) के लस्सी और चाट बेचने वाले दुकानदारों से 27 अक्टूबर को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये संवाद करेंगे। जिसके लिए जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।
27 अक्टूबर को करेंगे संवाद
पीएम मोदी 27 अक्टूबर को प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत चयनित देशभर के वेंडरों से ऑनलाइन संवाद करेंगे। इस कार्यक्रम में वाराणसी के तीन वेंडर भी पीएम मोदी से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सीधे अपनी बात रखेंगे। तीन वेंडरों में लंका क्षेत्र के लस्सी वाले के साथ चाट की दुकान के दुकानदार और एक फूड डिलिवरी बॉय शामिल है।
जिलाधिकारी ने कही ये बात
गुरुवार को जिलाधिकारी कौशक राज शर्मा ने अधिकारियों संग बैठक के बाद इनके नाम पर मुहर लगा दी है। उन्होंने बताया कि ये लोग अपनी दुकान से ही ऑनलाइन इस कार्यक्रम में जुड़कर अपनी बात रखेंगे।
25 हजार से ज्यादा वेंडरों को मिला लाभ
वाराणसी में पीएम स्वनिधि योजना से अब तक 25 हजार से ज्यादा वेंडरों को लाभ दिया गया है। बताते चलें कि पीएम स्वनिधि योजना में पूरे देश में वाराणसी को पहली रैंकिंग मिली है।