नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 दिसंबर को बिना चालक वाली पहली मेट्रो को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए हरी झंडी दिखाएंगे। बता दें कि यह मेट्रो ट्रेन अपने आप में देश की पहली मेट्रो होगी। यह बिना ड्राइवर ट्रैक पर दौड़ेगी। गौरतलब है कि 37 किलोमीटर लंबी मजेंटा लाइन पर यह मेट्रो सेवा जनकपुरी वेस्ट से लेकर बोटेनिकल गार्डन तक चलेगी। इस शुरुआत के साथ ही, एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन के लिए नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड(NCMC) भी लॉन्च किया जाएगा। वहीं ड्राइवरलेस ट्रेन को लेकर DMRC का कहना है कि अगर ये प्रयास सफल होता है कि इसके बाद आगे भी इसे अन्य रुट्स पर इसे बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा। दिल्ली मेट्रो की इस ड्राइवरलेस ट्रेन की शुरुआत हाई टैक तकनीक से लैस होगी। कम्युनिकेशन बेस्ड ट्रैन कंट्रोल की तकनीकी मदद से ये ट्रैन जल्द बिना ड्राइवर के पटरी पर दौड़ेगी।
PM Modi will flag off the country’s first-ever fully automated driverless train service on 37km Magenta Line (Janakpuri West to Botanical Garden) & will also launch fully operational National Common Mobility Card for travel on Airport Express Line on Dec 28: Delhi Metro Rail Corp pic.twitter.com/GGRECpv0fQ
— ANI (@ANI) December 24, 2020
DMRC के अधिकारी के मुताबिक पिंक लाइन और मजेंटा लाइन की शुरुआत से ही ड्राइवर लेस टेक्निक के साथ पटरियों पर उतरी थी। 2017 में ही मजेंटा लाइन की शुरुआत ड्राइवर लेस टेक्निक से युक्त ट्रेनों के साथ हुई थी। लेकिन अब तक इसे ड्राइवर की मदद से ही ऑपरेट किया जाता रहा।
एक देश-एक कार्ड
मार्च 2019 में प्रधानमंत्री मोदी ने देश में बने नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड(NCMC) पेश किया था। जिसका उद्देश्य देश भर में लोगों को मेट्रो और बस सहित विभिन्न प्रकार के परिवहन शुल्क अदा करने की सुविधा देना है। ‘एक देश, एक कार्ड’ नाम से प्रसिद्ध ये कार्ड परिवहन के अनेक साधनों में मान्य कार्ड है। जिससे देशभर में मेट्रो, बस सेवाओं के इस्तेमाल के लिए शुल्क अदा किया जा सकता है। वहीं इससे टोल तथा पार्किंग आदि शुल्क का भुगतान भी किया जा सकता है।