newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PM Modi Letter To Mohammad Yunus: पीएम मोदी ने मोहम्मद यूनुस को चिट्ठी लिख बांग्लादेश के मुक्ति युद्ध की दिलाई याद, एक-दूसरे के हित और चिंता पर भी कह दी बड़ी बात

PM Modi Letter To Mohammad Yunus: पीएम मोदी ने अपनी चिट्ठी में एक-दूसरे के हित और चिंता की अहम बात कही है। बांग्लादेश में जबसे शेख हसीना की सरकार का पतन हुआ, वो भारत के पुराने दुश्मन पाकिस्तान की तरफ ज्यादा झुकता नजर आ रहा है। बांग्लादेश में भारत विरोधी कट्टर तत्वों को भी खुली छूट मिल गई है। बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर अत्याचार की सैकड़ों घटनाएं हो चुकी हैं। बांग्लादेश में शेख मुजीबुर्रहमान की विरासत को भी लगातार नष्ट किया जा रहा है।

नई दिल्ली। 26 मार्च को बांग्लादेश अपनी आजादी का दिन मनाता है। 1971 में इसी तारीख को पाकिस्तान की पराजय के बाद बांग्लादेश बना था। बांग्लादेश के मुक्ति युद्ध में शेख मुजीबुर्रहमान की सबसे अहम भूमिका रही। उन्हीं शेख मुजीबुर्रहमान की विरासत को बांग्लादेश में लगाता मिटाया जा रहा है। उनकी बेटी शेख हसीना को पलायन कर भारत आना पड़ा है। ऐसे हालात में पीएम नरेंद्र मोदी ने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस को चिट्ठी लिखकर उनके देश के मुक्ति युद्ध की याद दिलाई है। पीएम मोदी ने चिट्ठी में मुक्ति युद्ध को भारत और बांग्लादेश के बीच संबंधों का मार्गदर्शक भी बताया है।

पीएम मोदी ने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार चला रहे मोहम्मद यूनुस को चिट्ठी में लिखा है कि मुक्ति युद्ध की भावना हमारे संबंधों के लिए मार्गदर्शक है। जो कई क्षेत्रों में फली-फूली है। पीएम मोदी ने लिखा है कि भारत और बांग्लादेश के संबंध लोगों को ठोस लाभ दे रहे हैं। अपनी चिट्ठी में मोदी ने लिखा है कि ये दिन हमारे साझा इतिहास और बलिदान का सबूत है। इसी से हमारी द्विपक्षीय साझेदारी की नींव पड़ी है। पीएम मोदी ने मोहम्मद यूनुस को भेजी चिट्ठी में लिखा है कि हम शांति, स्थिरता और समृद्धि के लिए अपनी साझा आकांक्षाओं और एक-दूसरे के हित और चिंता के प्रति पारस्परिक संवेदनशीलता के आधार पर इस साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

पीएम मोदी ने अपनी चिट्ठी में एक-दूसरे के हित और चिंता की अहम बात कही है। बांग्लादेश में जबसे शेख हसीना की सरकार का पतन हुआ, वो भारत के पुराने दुश्मन पाकिस्तान की तरफ ज्यादा झुकता नजर आ रहा है। बांग्लादेश में भारत विरोधी कट्टर तत्वों को भी खुली छूट मिल गई है। बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर अत्याचार की सैकड़ों घटनाएं हो चुकी हैं। साथ ही बीते दिनों खबर आई थी कि तुर्किए निर्मित हमलावर ड्रोन की उड़ानें बांग्लादेश सीमा पर कर रहा है। बता दें कि बांग्लादेश के मोहम्मद यूनुस ने बिम्सटेक बैठक के दौरान पीएम मोदी से मिलने की इच्छा जताई है। इस बारे में भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने बीते दिनों कहा था कि मोहम्मद यूनुस और पीएम मोदी की मुलाकात के बारे में अभी फैसला नहीं लिया गया है।