newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Video: रेलवे स्टेशनों पर रुफ प्लाजा के पीछे पीएम मोदी की ‘50 साल की प्लानिंग’, रेल मंत्री ने बताया रोचक किस्सा

वीडियो में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव कह रहे है कि पीएम साहब बहुत डिटेल पंसद करते है अगर कोई Superficial चीज लेकर जाए तो उससे वो कभी सतुष्ट नहीं होते। एक Example है रेलवे स्टेशन का। पीएम मोदी ने हमें 50 स्टेशनों का टारगेट दिया। तब हम काम लेकर गए। 2 घंटे का लंबा Presentation हुआ।

नई दिल्ली। जब से नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री की कुर्सी पर विराजमान हुए है, तब से वह भारतीय रेलवे की कायाकल्प करने में जुटे लगे हैं। मोदी सरकार साल 2026 में देशवासियों को पहली बुलेट ट्रेन की सौगात देने वाली हैं। इसके अलावा मोदी सरकार वंदे भारत, तेजस जैसी ट्रेन पटरी पर दौड़ रही है। इसके अलावा पीएम मोदी अपनी दूरगामी सोच के लिए भी जाने जाते हैं। इसी बीच मोदी स्टोरी ट्विटर हैंडल से केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Union Minister of Railways Ashwini Vaishnaw) का एक वीडियो साझा किया है। जिसमें उन्होंने पीएम मोदी के रेलवे को लेकर ड्रीम प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी दी।

वीडियो में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव कह रहे है कि पीएम साहब बहुत डिटेल पंसद करते है अगर कोई Superficial चीज लेकर जाए तो उससे वो कभी सतुष्ट नहीं होते। एक Example है रेलवे स्टेशन का। पीएम मोदी ने हमें 50 स्टेशनों का टारगेट दिया। तब हम काम लेकर गए। 2 घंटे का लंबा Presentation हुआ। लेकिन वो सेटिस्फाइड नहीं हुए। फिर रात में  पीएम साहब का फोन आता है। उन्होंने कहा कि ये डिजाइन आज के हिसाब से सही है। लेकिन आगे की 50 साल की सोचकर करो। फिर उन्होंने उल्लेख किया कैसे हर एक स्टेशन शहर के सेंटर में है। वहां पर हमेशा स्पेस की कमी होती है।

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, वहां पर नई अर्बन स्पेस बनाओ। फिर उन्होंने रूफ प्लाजा का कॉन्सेप्ट दिया। कि पटरी के ऊपर रूफ प्लाजा बने। जो कि नई अर्बन स्पेस बने। जिसके ऊपर वेटिंग एरिया, लोकल प्रोडक्ट्स की डिस्प्ले और बेचने की संभावनाएं, फ्रूट्स कोड, बच्चों के खेलने के लिए स्थान हो।

roof plazas

अश्विनी वैष्णव ने आगे बताया, पीएम मोदी पूरी बारीकी से हर चीज को देखते है। स्टेशन शहर के दो हिस्से है। उन दो को वो जोड़ नहीं पाता है। डिजाइन ऐसा बनाओ। जिससे शहर के दो हिस्से जुड़े। शहर के दोनों हिस्से जोड़ने का काम कैसे करे। रूफ प्लाजा में आउट टू आउट कनेक्शन हो। स्टेशन ही सिर्फ पैसेंजर के लिए बल्कि शहर के सभी लोगों के लिए हो। पीएम मोदी की पूरी बारीकी से प्लॉनिंग होती है वो एक बड़ी चीज है। हमें बड़ा फायदा होता है लेकिन तैयारियां भी ज्यादा करना पड़ती है।