newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PM Modi address: ‘दूसरे का नुकसान कर अपने उत्थान के सपने नहीं देखता भारत’, सनातन मंदिर कल्चर सेंटर में PM मोदी का संबोधन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सनातन मंदिर सांस्कृतिक केंद्र (एसएमसीसी), मार्खम, ओंटारियो, कनाडा में सरदार पटेल की प्रतिमा के उद्घाटन के अवसर पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित कर रहे हैं।  इस मौके पर उन्होंने कहा कि भारत किसी को भी नुकसान पहुंचाएं बिना अपने सपने को पूरा करता है।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सनातन मंदिर सांस्कृतिक केंद्र (एसएमसीसी), मार्खम, ओंटारियो, कनाडा में सरदार पटेल की प्रतिमा के उद्घाटन के अवसर पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित किया।  इस मौके पर उन्होंने कहा कि भारत किसी को भी नुकसान पहुंचाएं बिना अपने सपने को पूरा करता है। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि एक भारतीय दुनिया में कहीं भी रहे, कितनी ही पीढ़ियों तक रहे, उसकी भारतीयता, उसकी भारत के प्रति निष्ठा लेश मात्र भी कम नहीं होती। वो भारतीय जिस देश में रहता है पूरी लगन और ईमानदारी से उस देश की भी सेवा करता है। उन्होंने आगे कहा कि जो लोकतांत्रिक मूल्य, जो कर्तव्यों का ऐहसास उसके पुरखे भारत से ले गए होते हैं, वो उसके दिल के कोने में हमेशा जीवंत रहते हैं। ऐसा इसलिए, क्योंकि भारत एक राष्ट्र होने के साथ ही एक विचार भी है, एक संस्कार भी है।

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि, कनाडा में भारतीय संस्कृति और मूल्यों को जीवंत रखने में ओन्टारियो स्थित सनातन मंदिर कल्चरल सेंटर की भूमिका से हम सब परिचित हैं। आप अपने इन प्रयासों में कितना सफल हुये हैं, आपने किस तरह अपनी एक सकारात्मक छाप छोड़ी है, अपनी कनाडा यात्राओं में मैंने अनुभव किया है। उन्होंने आगे कहा कि आज़ादी के बाद नए मुकाम पर खड़े भारत को उसकी हजारों सालों की विरासत याद दिलाने के लिए सरदार साहेब ने सोमनाथ मंदिर की पुनर्स्थापना की। गुजरात उस सांस्कृतिक महायज्ञ का साक्षी बना था। आज आजादी के अमृत महोत्सव में हम वैसा ही नया भारत बनाने का संकल्प ले रहे हैं। हम सरदार साहेब के उस सपने को पूरा करने का संकल्प दोहरा रहे हैं।

भारत वो शीर्ष चिंतन है- जो ‘वसुधैव कुटुंबकम’ की बात करता है। भारत दूसरे के नुकसान की कीमत पर अपने उत्थान के सपने नहीं देखता। भारत अपने साथ सम्पूर्ण मानवता के, पूरी दुनिया के कल्याण की कामना करता है।