newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PM Modi: देश के नाम संबोधन में बोले पीएम मोदी, ‘अब बच्चो को लगेगी वैक्सीन, हेल्थवर्कर्स और बुजुर्गों के लिए प्रीकॉशन डोज’

पीएम मोदी ने कहा कि 2022 को 3 जनवरी सोमवार को इसकी शुरुआत की जाएगी। ये फैसला कोरोना के खिलाफ देश की लड़ाई को मज़बूत करेगा। बल्कि स्कूल जा रहे बच्चों और उनके माता-पिता की चिंता को कम करेगा। हम सबको पता है कि जो हेल्थ केयर और फ्रंट लाइन वर्कर्स है उनका बहुत बड़ा योगदान है।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में सबसे पहले देश वासियों को क्रिसमस की बधाई दी और कहा कि कोरोना से बचाव करना है। नया साल आने वाला है, ये समय सचेत रहने का है। दुनिया के कई देशों में संक्रमण बढ़ रहा है, भारत में भी कई लोग ओमिक्रोन से संक्रमित है. हाथ धोते रहें, मास्क का प्रयोग करे, जब वायरस म्युटेंट हो रहा है तो हमारा आत्मविशवास भी मल्टीप्लाय हो रहा है. आज देश के पास 18 लाख आइसोलेशन बेड है, एक लाख 40 हजार ICU बीएड, तीन हजार से ज्यादा PSA ऑक्सीजन प्लांट, चार लाख ऑक्सीजन सिलिंडर, राज्यों को जरूरी दवाओं का जरूरी डोज तैयार करने में सहायता की जा रही है, टेस्टिंग किट्स उपलब्ध करवाई जा रही है. पीएम मोदी ने कहा कि पैनिक मत कीजिए, सावधान और सतर्क रहें, हमारे पास 90 हजार बैड मौजूद, 3 हजार से ज्यादा ऑक्सीजन प्लांट काम कर रहे।

अब बच्चों को लगेगी वैक्सीन, हेल्थवर्कर्स और बुजुर्गों के लिए प्रीकॉशन डोस

पीएम मोदी ने कहा कि 15 साल से 18 साल की आयु के बीच के जो बच्चे हैं, अब उनके लिए देश में वैक्सीनेशन शुरू होगा। 2022 को 3 जनवरी सोमवार को इसकी शुरुआत की जाएगी। ये फैसला कोरोना के खिलाफ देश की लड़ाई को मज़बूत करेगा। बल्कि स्कूल जा रहे बच्चों और उनके माता-पिता की चिंता को कम करेगा। हम सबको पता है कि जो हेल्थ केयर और फ्रंट लाइन वर्कर्स है उनका बहुत बड़ा योगदान है। वो आज भी कोरोना के मरीजों की सेवा में अपना समय बिताते है इसलिए प्रीकॉशन की दृष्टी से सरकार ने निर्णय लिया है। हेल्थकेयर और फ्रंट लाइन वर्कर्स को प्रीकॉशन डोज दिया जाये। इसकी शुरुआत 10 जनवरी सोमवार को की जाएगी। जो अधिक आयु वाले हैं और पहले से किसी न किसी बीमारी से पीड़ित हैं उन्हें भी प्रिकोशन लेना अधिक जरूरी है। इसको ध्यान में रखते 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को उनके डॉक्टर की सलाह पर प्रिकोशन डोज उपलब्ध होगा।
मेरा एक आग्रह है कि हम सभी देशवासियों को मिलकर अब तक दुनिय सबसे बड़ा वैक्सीनेशन अभियान चलाया है। इसको और गति देनी और विस्तार दें और हम सभी के प्रयास कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई में देश को और मज़बूत करेंगे।

वैक्सीनेशन अभियान पर क्या बोले पीएम मोदी?

पीएम मोदी ने कहा कि आज भारत की वयस्क जनसंख्या में से 61 प्रतिशत से ज्यादा जनसंख्या को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी है। इसी तरह, वयस्क जनसंख्या में से लगभग 90 प्रतिशत लोगों को वैक्सीन की एक डोज लगाई जा चुकी है। इसी तरह, वयस्क जनसंख्या में से लगभग 90 प्रतिशत लोगों को वैक्सीन की एक डोज लगाई जा चुकी है। भारत ने इस साल 16 जनवरी से अपने नागरिकों को वैक्सीन देना शुरू कर दिया था। ये देश के सभी नागरिकों का सामूहिक प्रयास और सामूहिक इच्छाशक्ति है कि आज भारत 141 करोड़ वैक्सीन डोज के अभूतपूर्व और बहुत मुश्किल लक्ष्य को पार कर चुका है।कोरोना वैश्विक महामारी से लड़ाई का अब तक का अनुभव यही बताता है कि व्यक्तिगत स्तर पर सभी दिशानिर्देशों का पालन, कोरोना से मुकाबले का बहुत बड़ा हथियार है और दूसरा हथियार है वैक्सिनेशन।