newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Budget 2022: बजट पेश होने के बाद PM मोदी का रिएक्शन, जानिए क्या कहा…

PM Modi’s address: इस बीच सभी अपने-अपने हितों को ध्यान में रखते हुए इस बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र  मोदी भी देश  बजट पर देश के नाम संबोधन कर रहे हैं ।आइए, आपको उनके संबोधन के मुख्य बातों के बारे में बताए चलते हैं।

नई दिल्ली। आज यानी की 1 फरवरी को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में बजट पेश किया है। उन्होंने अपने बजट में पेश में समाज के हर तबके के लोगों को राहत पहुंचाने की पूरी कोशिश की है। जहां बढ़ती महंगाई से बदहाल हो रहे लोगों को राहत पहुंचाने के लिए आम जरूरतों की वस्तुओं की कीमत में कमी लाने गई तो वहीं आर्धिक स्थिति में तेजी लाने के लिए कुछ कीमतों में  तेजी लाने  से गुरेज भी किया गया। इस बीच सभी अपने-अपने हितों को ध्यान में रखते हुए इस बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी देश  बजट पर देश के नाम संबोधन किया।

पीएम मोदी के संबोधन की अहम बातें-

भारत के कोटि-कोटि जनों की आस्था, मां गंगा की सफाई के साथ-साथ किसानों के कल्याण के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, इन पांच राज्यों में गंगा किनारे, नैचुरल फॉर्मिंग को प्रोत्साहन दिया जाएगा।

ये बजट 100 साल की भयंकर आपदा के बीच, विकास का नया विश्वास लेकर आया है। ये बजट, अर्थव्यवस्था को मजबूती देने के साथ ही सामान्य मानवी के लिए, अनेक नए अवसर बनाएगा।

पिछले कुछ घंटों से देख रहा हूं, जिस प्रकार से इस बजट का हर क्षेत्र में स्वागत हुआ है, सामान्य मानवी की जो समारात्मक प्रतिक्रिया आई है, उसने जनता-जनार्दन की सेवा का हमारा उत्साह अनेक गुना बढ़ा दिया है।

ये बजट More Infrastructure, More Investment, More Growth, और More Jobs की नई संभावनाओं से भरा हुआ है। इससे Green Jobs का भी क्षेत्र और खुलेगा।