पीएम मोदी की कोरोना की स्थिति पर बैठक शुरू, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े सबसे प्रभावित राज्यों के सीएम

तमाम उपायों के बावजूद देश में इस घातक महामारी के मामले तेजी से बढ़ रहे है। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ आज बैठक कर रहे हैं।

Avatar Written by: August 11, 2020 11:42 am
modi

नई दिल्ली। देश में कोरोना के मामलों के बढ़ने का सिलसिला जारी है। मंगलवार को एक बार फिर 24 घंटों में 50 हजार से ज्यादा मामले आए हैं। इसके साथ ही भारत में COVID-19 के कुल मामले 22.68 लाख हो चुके हैं। तमाम उपायों के बावजूद देश में इस घातक महामारी के मामले तेजी से बढ़ रहे है। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ आज बैठक कर रहे हैं।

modi

इस वर्चुअल बैठक में कोरोना से निपटने को लेकर चर्चा किए जाने की संभावना है। बैठक में कोरोना प्रभावित उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, बिहार और गुजरात के मुख्यमंत्री शामिल हैं। प्रधानमंत्री मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये राज्यों में कोरोना के हालात की जानकारी ले रहे है।

बताते चलें कि प्रधानमंत्री मोदी कोरोना वायरस के चलते उपजे हालात से निपटने को लेकर राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात करते रहे हैं। इसमें कई राज्यों के कामों की पीएम मोदी ने तारीफ भी की।