newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Corona Vaccine: PM Modi का स्वास्थ्यकर्मियों से संवाद, कहा- टीकाकरण के लिए बनाए रखे जोश, हिमाचल को लेकर कही ये बात

Corona Vaccine: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को हिमाचल प्रदेश के हेल्थकेयर वर्कर्स के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत की। जिसमें उन्होंने प्रदेश के स्वास्थ्य कर्मियों और कोविड टीकाकरण कार्यक्रम के लाभार्थियों से संवाद किया।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को हिमाचल प्रदेश के हेल्थकेयर वर्कर्स के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत की। जिसमें उन्होंने प्रदेश के स्वास्थ्य कर्मियों और कोविड टीकाकरण कार्यक्रम के लाभार्थियों से संवाद किया। पीएम मोदी ने अपने संवाद में कहा कि हिमाचल प्रदेश ने आज एक प्रधानसेवक के नाते ही नहीं बल्कि एक परिवार के सदस्य के नाते भी मुझे गर्व का अवसर दिया है। मैंने छोटी-छोटी सुविधाओं के लिए संघर्ष करते हुए हिमाचल को भी देखा है और आज विकास की गाथा लिख रहे हिमाचल को भी देख रहा हूं।

कोविड वैक्सीन की पहली डोज में हिमाचल के अव्वल रहने पर पीएम मोदी ने प्रदेश के लोगों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने हिमाचल के स्वास्थ्यकर्मियों से कहा कि दूसरी डोज में भी इसी जुनून को बनाए रखना है। इसमें भी हिमाचल को नंबर वन रखना है।

उन्होंने बताया कि ये सब कुछ देवी देवताओं के आशीर्वाद से हिमाचल सरकार की कर्मकुशलता से और हिमाचल के जन जन की जागरूकता से संभव हो पाया है।

उन्होंने कहा कि 100 वर्ष की सबसे बड़ी महामारी के विरुद्ध लड़ाई में हिमाचल प्रदेश, चैंपियन बनकर सामने आया है। हिमाचल भारत का पहला राज्य बना है, जिसने अपनी पूरी eligible आबादी को कोरोना टीके की कम से कम एक डोज़ लगा ली है।

देश में टीकाकरण को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि भारत आज एक दिन में सवा करोड़ टीके लगाकर रिकॉर्ड बना रहा है। जितने टीके भारत आज एक दिन में लगा रहा है, वो कई देशों की पूरी आबादी से भी ज्यादा है। भारत के टीकाकरण अभियान की सफलता, प्रत्येक भारतवासी के परिश्रम और पराक्रम की पराकाष्ठा का परिणाम है।

प्रदेश में टीकाकरण को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि हिमाचल में हर प्रकार की मुश्किलें थी, जो टीकाकरण में बाधक सिद्ध हुईं। पहाड़ी प्रदेश होने के नाते लॉजिस्टिक की दिक्कत रहती है, कोरोना टीके की स्टोरेज और ट्रांसपोर्टेशन की और भी दिक्कत होती है।

हिमाचलवासियों को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि वहां के लोगों ने किसी भी अफवाह को, किसी भी अपप्रचार को टिकने नहीं दिया। हिमाचल इस बात का प्रमाण है कि देश का ग्रामीण समाज किस प्रकार दुनिया के सबसे बड़े और सबसे तेज़ टीकाकरण अभियान को सशक्त कर रहा है।