newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Karnataka: बेंगलुरु में पीएम मोदी का मेगा रोड शो, 28 विधानसभा क्षेत्रों से गुजरेगा काफिला, होगी 4 जनसभाएं

Karnataka: बेंगलुरु में होने वाला रोड शो तकरीबन 36.6 किलोमीटर लंबा होगा। पहले ये रोड शो एक ही दिन में खत्म होना था लेकिन इसमें समय ज्यादा लगता और जनता को भी परेशानी होती।

नई दिल्ली। 2024 के चुनावों को देखते हुए पीएम मोदी देश के अलग-अलग राज्यों में जनरैली कर रहे हैं। बीते का काफी समय से पीएम मोदी कर्नाटक में रैली कर रहे हैं। लेकिन आज उनके कार्यक्रम में कुछ बदलाव कर दिए हैं। अब पीएम मोदी का रोड शो शनिवार को सुबह 10 बजे से शुरू होकर दोपहर 1.30 बजे तक चलेगा। जबकि रविवार को सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 2.30 बजे तक रोड शो चलेगा। इस दौरान पीएम मोदी का काफिला 28 विधानसभा क्षेत्रों से होकर गुजरेगा। ये रोड शो बेंगलुरु में होगा और बदलाव भी बेंगलुरु की जनता को ध्यान में रखकर ही लिया गया है। आने वाले 3 दिन तक पीएम मोदी कर्नाटक में ही रहने वाले हैं

pm modi.jpg1

दो दिन तक चलेगा रोड शो

बेंगलुरु में होने वाला रोड शो तकरीबन 36.6 किलोमीटर लंबा होगा। पहले ये रोड शो एक ही दिन में खत्म होना था लेकिन इसमें समय ज्यादा लगता और जनता को भी परेशानी होती। इसलिए कार्यक्रम में बदलाव करते हुए इसे दो हिस्सों में बांट दिया है। बता दें कि कर्नाटक में चुनावों का ऐलान हो चुका है और इसी बात का ध्यान रखते हुए पीएम मोदी लगातार राज्य में सक्रिय बने हुए हैं।

pm modi

कई रूट्स को किया  गया डायवर्ट

पीएम मोदी के रोड शो के चलते शहर के कई रास्तों को डायवर्ट किया जाएगा और कुछ रास्तों को ब्लॉक कर दिया गया है। पुलिस की तरफ से सड़कों को लेकर एडवाइजरी जारी कर दी है।  100 फीट रोड,ट्रिनिटी सर्कल,कैंब्रिज लेआउट रोड और  ओल्ड एयरपोर्ट रोड रोड शो की वजह से प्रभावित रहने वाले हैं।गौरतलब है कि कर्नाटक में  10 मई को मतदान होना है और सभी पार्टियां सिर्फ आठ मई तक ही चुनाव प्रचार कर पाएंगी। चुनावों को देखते हुए ही बीजेपी ने चुनाव मैदान में पूरी ताकत झोंक दी हैं।