newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PM Modi: फिर बजा PM मोदी का डंका, कोई नहीं दूर-दूर तक, भारत के टॉप पॉवरफुल नेताओं की सूची जारी

इस सूची में भारत के विदेश मंत्री एस जय़शंकर का नाम भी शुमार है। बता दें कि जयशंकर भी पीएम मोदी के खास लोगों में शामिल है। उनकी अगुवाई में भारत की विदेश नीति का डंका पूरे देश में बजता है। जयशंकर के नेतृत्व में अपनआई गई प्रबल विदेश नीति का अंदाजा सहज ही लगा सकते हैं कि रूस-यूक्रेन युद्ध के दौरान अमेरिका आपत्तियों की दरकिनार कर भारत ने रूस से तेल खरीदना जारी रखा था, जिसकी तारीफ खुद पाकिस्तान ने भी की थी।

नई दिल्ली। भारत के सबसे प्रभावशाली नेताओं की फेहरिस्त सार्वजनिक की गई है, जिसमें नो डाउट एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बाजी मारने में सफल हुए हैं, जो कि बतौर भारतीय हम सभी के लिए फक्र की बात है कि भारतीय प्रधानमंत्री की देश ही नहीं, बल्कि दुनिया में तूती बोलती है, लेकिन आपको बता दें कि पीएम मोदी के अलावा कुछ और लोगों के नाम भी इस सूची में शुमार हैं। आइए, आगे आपको कुछ ऐसे ही लोगों के बारे में विस्तार से बताते हैं। आपको बता दें कि इस प्रभावशाली सूची में प्रधानमंत्री के अलावा उनकी टीम के कुछ खास लोगों के नाम भी शुमार हैं, जिसमें राजनीतिक के चाणक्य कहे जाने वाले केंद्रीय गृह मंत्री अमित, ऱाष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और विदेश मंत्री एस जयशंकर का नाम शामिल है। आइए, जरा एक नजर इन लोगों पर डाल लेते हैं।

PM Modi

अमित शाह

सबसे पहले बात अमित शाह की करते हैं। आपको बता दें कि शाह भारत के गृह मंत्री हैं। इससे पूर्व वे रक्षा मंत्री का प्रभार भी संभाल चुके हैं। उनकी अगुवाई में सुरक्षा मोर्चे पर जम्मू-कश्मीर में आमूलचूल परिवर्तन देखने को मिले हैं।

amit shah

यह कहने में कोई दो मत नहीं है कि उनकी अगुवाई में घाटी में आतंकवाद की कमर टूटी है, जो कि हम सभी भारतीयों के लिए राहत की बात है।

अजित डोभाल

वहीं, दूसरे पायदान पर भारत के जेम्स बॉन्ड कहे जाने वाले राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल का नाम शामिल है। उन्होंने अपने मास्टप्लान के तहत भारत के शत्रुओं को कड़ा सबक सिखाने में अहम किरदार अदा किया है। उनके नेतृत्व में जम्मू-कश्मीर में शांति की बयार बही है। आतंकियों के बीच खौफ का आलम है।

123

बताया जाता है कि सुरक्षात्मक मोर्चे पर कोई भी कदम डोभाल की अनुमति के बिना नहीं उठाया जाता है। यही नहीं, पाकिस्तान बालाकोट एयरस्ट्राइक भी डोभाल के प्लान का ही नतीजा था। ऐसे में आप सुरक्षात्मक मोर्चे पर उनकी अहमियत का अंदाजा सहज ही लगा सकते हैं।

एस जयशंकर 

उधर, इस सूची में भारत के विदेश मंत्री एस जय़शंकर का नाम भी शुमार है। बता दें कि जयशंकर भी पीएम मोदी के खास लोगों में शामिल हैं। उनकी अगुवाई में भारत की विदेश नीति का डंका पूरी दुनिया में बज रहा है। जयशंकर के नेतृत्व में अपनाई गई प्रबल विदेश नीति का अंदाजा सहज ही लगा सकते हैं कि रूस-यूक्रेन युद्ध के दौरान अमेरिका की आपत्तियों को दरकिनार कर भारत ने रूस से तेल खरीदना जारी रखा था, जिसकी तारीफ खुद पाकिस्तान ने भी की थी। खैर, तो ये पीएम मोदी के टीम के लोग हैं जिनका नाम प्रभावशाली लोगों की इस फेहरिस्त में शुमार है। वहीं, इन लोगों के अलावा कुछ दूसरे लोगों भी शामिल हैं, जिनके बारे में आपके लिए जान लेना जरूरी है। आइए, आगे आपको इन लोगों के बारे में भी विस्तार से बता देते हैं।

चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ (4), संघ प्रमुख मोहन भागवत (6), मुकेश अंबानी (9), ममता बनर्जी (13), नीतीश कुमार (14) और राहुल गांधी (15) पर हैं। दिलचस्प है कि अरविंद केजरीवाल को 16वें, ED के चीफ संजय कुमार मिश्रा को 18वें, टाटा सन्स के चेयरमैन नटराजन चंद्रशेखरन को 22वें, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को 23वें स्थान पर रखा गया है। गौतम अडानी 33वें, स्मृति ईरानी 37वें, तेजस्वी प्रसाद यादव 40वें स्थान पर हैं। आखिर के नामों को देखें तो 97वें पायदान पर दीपिका पादुकोण, 98वें नंबर पर लुलु ग्रुप के चेयरमैन यूसुफ अली, 99वें नंबर पर आलिया भट्ट और 100वें नंबर पर रणवीर सिंह का नाम है।

ध्यान रहे कि इससे पहले भी इस तरह कीं कई सूची जारी की जा चुकी हैं, जिसमें पीएम मोदी ही बाजी मारते हुए नजर आए हैं। इससे पहले विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेताओं की सूची जारी की गई थी। जिसमें पीएम मोदी का नाम अव्वल दर्जे पर शामिल था। जिसके बाद बीजेपी ने कांग्रेस समेत अन्य विपक्षियों को आड़े हाथों लेते हुए कहा था कि लाख दुष्प्रचार के बावजूद भी ये लोग पीएम मोदी की छवि धूमिल ना कर सकें। बता दें कि राजनीति के दंगल में कई मौकों पर पीएम मोदी पर उनके विरोधियों द्वारा आलोचनात्मक टिप्पणी की जाती है।