newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Election Result: 5 राज्यों के चुनाव परिणाम पर पीएम मोदी का ट्वीट, ममता बनर्जी को दी बधाई, पार्टी कार्यकर्ताओं का बढ़ाया हौसला

Election Result: नरेंद्र मोदी ने सभी चुनावी राज्यों की जनता और अपने पार्टी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद ज्ञापित किया है। पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि ममता दीदी को पश्चिम बंगाल में जीत की बधाई। केंद्र लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए और COVID-19 महामारी को दूर करने के लिए पश्चिम बंगाल सरकार को हर संभव समर्थन देना जारी रखेगा।

नई दिल्ली। केरल, पश्चिम बंगाल, असम, तमिलनाडु और पुडुचेरी में विधानसभा चुनाव के परिणाम आ गए हैं। इन परिणामों के अनुसार केरल में एक बार फिर एलडीएफ की सत्ता में वापसी हुई है। वहीं तमिलनाडु में एआईएडीएमके को सत्ता से हाथ धोना पड़ा है जबकि डीएमके की सत्ता में वापसी हुई है। असम में भाजपा ने एक बार फिर से सत्ता पर कब्जा जमाया है तो वहीं पुडुचेरी में कांग्रेस के हाथ से सत्ता छिनकर भाजपा ने अपने कब्जे में ले लिया है। सबसे दिलचस्प परिणाम पश्चिम बंगाल का रहा है जहां ममता बनर्जी ने एक बार फिर से सत्ता में वापसी की है। लेकिन वह नंदीग्राम सीट हार गई हैं। भाजपा को भी बंगाल में अच्छा करने का मौका जनता ने दिया लेकिन कांग्रेस और लेफ्ट पूरी तरह से यहां साफ हो गए।

modi with mamta

ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी चुनावी राज्यों की जनता और अपने पार्टी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद ज्ञापित किया है। पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि ममता दीदी को पश्चिम बंगाल में जीत की बधाई। केंद्र लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए और COVID-19 महामारी को दूर करने के लिए पश्चिम बंगाल सरकार को हर संभव समर्थन देना जारी रखेगा।


इसके साथ ही दूसरे ट्वीट में पीएम मोदी ने लिखा कि मैं पश्चिम बंगाल की अपनी बहनों और भाइयों को धन्यवाद कहना चाहता हूं जिन्होंने हमारी पार्टी को आशीर्वाद दिया है। पहले की तुलना में हम वहां मजबूत हुए हैं। भाजपा जनता की सेवा करती रहेगी। मैं चुनावों में उनके उत्साही प्रयास के लिए प्रत्येक पार्टी कार्यकर्ता की सराहना करता हूं।


इसके साथ ही पीएम मोदी ने केरल के सीएम को बधाई देते हुए लिखा कि मैं एलडीएफ और पिनरई विजयन को केरल विधानसभा चुनाव जीतने के लिए बधाई देता हूं। हम कई विषयों पर एक साथ काम करना जारी रखेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि भारत COVID-19 वैश्विक महामारी को कम कर सकें। उन्होंने इसके साथ ही केरल के लोगों का पार्टी को समर्थन के लिए धन्यवाद भी कहा।


इसके साथ ही उन्होंने तमिलनाडु में प्रचंड जीत के लिए डीएमके और एमके स्टालिन को बधाई दी और साथ ही राज्य में अपनी पार्टी के प्रति लोगों के द्वारा दिखाए गए विश्वास को लेकर भी धन्यवाद ज्ञापित किया।


इसके साथ ही पाएम मोदी ने असम की जनता को भी धन्यवाद ज्ञापित किया जिसने दूसरी बार भाजपा को सत्ता में आने का मौका दिया।