नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अक्सर अपनी गतिविधियों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं और इसके साथ ही वो अपनी गतिविधियों को वीडियो में कैद कर अपने प्रशंसकों के बीच साझा भी करते हैं, जिसे खूब सराहा जाता है। इसी बीच आज पीएम मोदी जी-7 सम्मेलन में हिस्सा लेने जापान के हिरोशिमा पहुंचे। जहां उनकी मुलाकात युद्धग्रस्त देश यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से हुई। बता दें कि पीएम मोदी की जेलेंस्की संग यह पहली मुलाकात थी। हालांकि, इससे पहले दोनों के बीच कई मौकों पर फोन पर वार्ता भी हो चुकी है। इस बीच पीएम मोदी की अमेरिका के राष्ट्रपति बायडन से भी मुलाकात हुई, बल्कि बायडन खुद पीएम मोदी से मिलने पहुंचे और उन्हें गले लगाया।
Here are highlights from the day’s proceedings at the Hiroshima G-7 Summit. pic.twitter.com/HZaAjzAFeD
— Narendra Modi (@narendramodi) May 20, 2023
कोई दो मत नहीं यह कहने में कि दोनों देशों के अध्यक्षों के बीच इस तरह की आत्मीयता पूर्ण मुलाकात को देखने के बाद चीन और पाकिस्तान जैसे देशों को जरूर मिर्ची लगी होगी। वहीं, इस बीच पीएम मोदी ने लगे हाथों रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर भी अपना रूख बिना किसी देश का नाम लिए स्पष्ट कर दिया कि वो किसी भी स्थिति में युद्ध के पक्ष में नहीं हैं। युद्ध किसी भी समस्या का निवारण नहीं है। इस बीच पीएम मोदी ने जेलेंस्की से बातचीत के दौरान कहा कि आपसे बेहतर भला कौन युद्ध की विभीषिका को समझ सकता है। आपने इसे बहुत करीब से देखा है। पीएम मोदी ने कहा कि आज की तारीख में यूक्रेन एक वैश्विक मुद्दा बन चुका है, जिस पर सभी को ध्यान देने की आवश्यकता है।
वहीं, पीएम मोदी ने जापान दौरे के दौरान वहां स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा का भी दर्शन किया और कई लोगों से मुलाकात की। इस बीच पीएम मोदी ने जापान में रह रहे भारतीय मूल के लोगों से भी मुलाकात की। सभी ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। प्रधानमंत्री ने अपने जापान दौरे का वीडियो भी साझा किया है, जिसे अभी लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। वहीं, जापान के बाद अब पीएम मोदी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएंगे।