newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

महिलाओं के लिए रोजगार पाने की राह आसान करता है ”पीएम नई रौशनी योजना”, आज ही करें रजिस्ट्रेशन

PM Nai Roshni Yojana Explained in Hindi: ”पीएम नई रौशनी योजना” की शुरुआत भारत सरकार ने साल 2012-2013 में की थी। इस योजना के तहत हर लेवल पर सरकारी प्रणालियों, बैंक और अन्य संस्थानों के साथ बातचीत करने के लिए महिलाओं को ज्ञान, नए उपकरण और टेक्नोलॉजी प्रदान की जाती है। इस योजना के तहत महिलाओं को ट्रेनिंग भी दी जाती है ताकि हर वर्ग की महिलाओं में आत्मविश्वास जगाया जा सके।

नई दिल्ली। केंद्र और राज्य सरकारें महिलाओं के लिए कई योजनाएं चलाती हैं। ये योजनाएं देश की महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए चलाई जाती हैं। सरकार द्वारा महिलाओं के हित में चलाई जा रहीं कई योजनाओं में से एक पीएम नई रोशनी योजना है। इस योजना की शुरुआत भारत सरकार ने साल 2012-2013 में की थी। इस योजना के तहत हर लेवल पर सरकारी प्रणालियों, बैंक और अन्य संस्थानों के साथ बातचीत करने के लिए महिलाओं को ज्ञान, नए उपकरण और टेक्नोलॉजी प्रदान की जाती है। इस योजना के तहत महिलाओं को ट्रेनिंग भी दी जाती है ताकि हर वर्ग की महिलाओं में आत्मविश्वास जगाया जा सके।

किन महिलाओं को मिलता है इस योजना का लाभ:

18-65 आयुवर्ग की स्त्रियां इस योजना का लाभ उठा सकती हैं। पीएम नई रौशनी योजना के तहत महिलाओं को निशुल्क ट्रेनिंग दी जाती है। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर आसानी से इस योजना का फायदा उठाया जा सकता है। बता दें कि इस स्कीम के तहत अल्पसंख्यक समुदाय की महिलाओं को स्पेशल ट्रेनिंग भी दी जाती है। यहां से ट्रेनिंग प्राप्त करने के बाद महिलाओं को रोजगार वके अवसर प्राप्त होते हैं।

ऐसे उठाये योजना का लाभ:

पीएम नई रौशनी योजना का लाभ उठाने के लिए सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन किया जाता है। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद ही आप इस योजना का लाभ उठा सकती हैं। तो चलिए बताते हैं सरल स्टेप्स जिन्हें फॉलो कर आप आसानी से अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कंप्लीट कर सकती हैं…

  • सबसे पहले पीएम नई रौशनी योजना की आधिकारिक वेबसाईट https://nairoshni-moma.gov.in/ पर जाएं।
  • फिर होमेपेज पर दिए गए “New User Registration” के लिंक पर क्लिक करें।
  • रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलने पर, उसपर सारी जानकारी सही-सही दर्ज करें।
  • डिटेल्स भरने के बाद ओटीपी जनरेट बटन पर क्लिक करें।
  • अब आपके दिए गए मोबाइल नंबर पर OTP आएगा।
  • ओटीपी डालने के बाद रजिस्ट्रेशन बटन पर क्लिक करें।

इस तरह आपका इस योजना में रजिस्ट्रेशन हो जाएगा, जिसके बाद आप आसानी से इस योजना के तहत निःशुल्क प्रशिक्षण लेकर रोजगार पा सकती हैं।