
नई दिल्ली। बीएपीएस स्वामीनारायण संस्था ने प्रमुख स्वामी महाराज के जन्मदिवस पर आज अहमदाबाद में अंतरराष्ट्रीय कार्यकर सुवर्ण महोत्सव का आयोजित किया। नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में इस भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पीएम नरेंद्र मोदी भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुवर्ण महोत्सव से जुड़े। मोदी ने अपने संबोधन में कहा, आज प्रमुख स्वामी महाराज की 103वीं जन्म जयंती के महोत्सव पर मैं गुरु हरि प्रगट ब्रह्म स्वरूप प्रमुख स्वामी महाराज को नमन करता हूं। उन्होंने इस दिव्य कार्यक्रम के आयोजन के लिए गुरु हरि महंत स्वामी महाराज और सभी श्रद्धेय संतों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया।
Ahmedabad, Gujarat: BAPS, is celebrating the International Golden Jubilee of its activities at Narendra Modi Stadium in Ahmedabad. The event features Union Home Minister Amit Shah and the Gujarat Chief Minister Bhupendra Patel as chief guests, while Prime Minister Narendra Modi… pic.twitter.com/1Hx1kjRphb
— IANS (@ians_india) December 7, 2024
पीएम बोले, कार्यकर सुवर्ण महोत्सव सेवा के 50 वर्ष की यात्रा का एक महत्वपूर्ण पड़ाव है। 50 साल पहले स्वयंसेवकों का रजिस्ट्रेशन करके उन्हें सेवा कार्यों से जोड़ने की शुरुआत हुई। उस समय कार्यकर्ताओं का रजिस्ट्रेशन कराने के बारे में कोई सोचता भी नहीं था। आज यह देखकर बहुत खुशी होती है कि बीएपीएस के लाखों कार्यकर पूरी श्रद्धा और समर्पण से सेवा कार्यों में जुटे हैं।
Watch: PM Narendra Modi addresses the Karyakar Suvarna Mahotsav in Ahmedabad via video conferencing, says, “…I extend my heartfelt gratitude to Guru Hari Mahant Swami Maharaj and all the revered saints for organizing this divine event. The Suvarna Mahotsav marks a significant… pic.twitter.com/91S6PoVTCd
— IANS (@ians_india) December 7, 2024
मोदी ने कहा, यह किसी भी संस्था के लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि है और इसके लिए मैं आपको बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। कार्यकर सुवर्ण महोत्सव भगवान स्वामीनारायण की मानवीय शिक्षाओं का उत्सव है। यह सेवा के उन दशकों की गौरव गाथा है, जिसने लाखों, करोड़ों लोगों के जीवन को बदल दिया है। मैं बीएपीएस की सेवा पहलों को करीब से देखने और उनके साथ जुड़ने का अवसर पाना अपना सौभाग्य मानता हूं।
Watch: PM Narendra Modi addresses the Karyakar Suvarna Mahotsav in Ahmedabad via video conferencing, says, “This is a significant achievement for any institution, and I extend my congratulations and best wishes to you. The Karyakar Suvarna Mahotsav is a celebration of the humane… pic.twitter.com/wIFQOe51l8
— IANS (@ians_india) December 7, 2024
प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा, बीएपीएस के कार्यकर दुनिया भर में सेवा के माध्यम से करोड़ों लोगों के जीवन में बदलाव ला रहे हैं। अपनी सेवा से करोड़ों आत्माओं को स्पर्श कर रहे हैं और समाज के हाशिये पर खड़े लोगों को सशक्त बना रहे हैं। बीएपीएस के कार्य पूरे विश्व में भारत के सामर्थ्य और प्रभाव को ताकत देते हैं। विश्व के 28 देशों में भगवान स्वामीनारायण के 1,800 मंदिर, दुनियाभर में 21,000 से अधिक आध्यात्मिक केंद्र और सेवा के अलग-अलग प्रकल्पों का काम, दुनिया जब ये देखती है तो इसमें भारत की आध्यात्मिक विरासत और पहचान के दर्शन करती है। ये मंदिर भारत के सांस्कृतिक प्रतिबिंब हैं।
Watch: PM Narendra Modi says, “The BAPS organization is transforming millions of lives across the globe through its service. With its acts of selfless service, it touches countless souls and empowers those standing at the very margins of society. This is why BAPS is a source of… pic.twitter.com/9kkNFbaae1
— IANS (@ians_india) December 7, 2024
मोदी बोले, आप सभी के बड़े-बड़े संकल्पों का इतनी सहजता से सिद्ध हो जाना भगवान स्वामीनारायण की तपस्या का ही परिणाम है। उन्होंने हर जीव की और हर पीड़ित की चिंता की। उनके जीवन का हर पल मानव कल्याण के लिए समर्पित रहा। उनके द्वारा स्थापित मूल्य अब बीएपीएस द्वारा दुनिया भर में फैलाए जा रहे हैं।
Watch: PM Narendra Modi says, “The ease with which all your great resolutions are being fulfilled is the result of the austerity of Bhagwan Swaminarayan. He cared for every living being and every suffering individual. Every moment of his life was dedicated to human welfare. The… pic.twitter.com/r810dgvZgN
— IANS (@ians_india) December 7, 2024
नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह भी मेरा सौभाग्य रहा है कि मुझे बचपन से ही बीएपीएस और भगवान स्वामीनारायण से जुड़ने का अवसर मिला। मुझे प्रमुख स्वामी महाराज का जो प्रेम और स्नेह मिला, वह मेरे जीवन की पूंजी हैं। उनके साथ कितने ही व्यक्तिगत प्रसंग हैं जो मेरे जीवन का अभिन्न हिस्सा बन गए हैं। हर पल उनका मार्गदर्शन और जनकल्याण के कामों के लिए उनका आशीर्वाद हमेशा मुझे मिलता रहा।
Watch: PM Narendra Modi says, “It has also been my privilege that from childhood, I got the opportunity to connect with BAPS and Bhagwan Swaminarayan, to be a part of this great movement. The love and affection I received from Pramukh Swami Maharaj is the wealth of my life…” pic.twitter.com/RQdDY77uaG
— IANS (@ians_india) December 7, 2024