newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PM Narendra Modi Celebrated Diwali With Soldiers In Kutch : कच्छ में सैनिकों के साथ दिवाली मनाने पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी, आर्मी यूनिफॉर्म पहनकर जवानों को खुद खिलाई मिठाई

PM Narendra Modi Celebrated Diwali With Soldiers In Kutch : पीएम मोदी ने बीएसएफ जवानों की सराहना की। इसके बाद मोदी ने सर क्रीक इलाके का निरीक्षण भी किया। ये पहला मौका नहीं है जब प्रधानमंत्री दिवाली के दिन सैनिकों के साथ हों। पिछले कई सालों से लगातार प्रधानमंत्री हर साल दिवाली सैनिकों के साथ मनाते आ रहे हैं।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के कच्छ में तैनात जवानों के साथ दिवाली मनाने पहुंचे। इस दौरान पीएम खुद भी आर्मी की यूनिफॉर्म में नज़र आए। दिवाली के इस खास मौके पर मोदी ने देश की रक्षा के लिए अपने घर से दूर ड्यूटी पर तैनात सैनिकों को अपने हाथों से मिठाई खिलाई। इस दौरान पीएम ने बीएसएफ जवानों की सराहना की। इसके बाद मोदी ने सर क्रीक इलाके का निरीक्षण भी किया। ये पहला मौका नहीं है जब प्रधानमंत्री दिवाली के दिन सैनिकों के साथ हों।

पिछले कई सालों से लगातार प्रधानमंत्री देश के किसी न किसी बॉर्डर पर जाकर वहां तैनात सैनिकों के साथ दिवाली मनाते आ रहे हैं। यह सिलसिला तब से चलता आ रहा है जिस साल मोदी प्रधानमंत्री बने थे। प्रधानमंत्री बनने के बाद से लेकर अब तक ऐसी एक भी दिवाली नहीं बीती जो मोदी ने जवानों के साथ सेलिब्रेट ना की हो।

मोदी ने किस साल कहां मनाई दिवाली-

-पिछले साल 2023 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिवाली के दिन हिमाचल प्रदेश के लेपचा पहुंचे थे और वहां उन्होंने जवानों संग दिवाली मनाई थी।

-उससे एक साल पहले साल 2022 में पीएम मोदी ने कारगिल में जाकर सैनिकों का उत्साह बढ़ाते हुए उनके साथ दिवाली मनाई थी।

-साल 2021 में प्रधानमंत्री ने जम्मू-कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में जवानों संग दिवाली सेलिब्रेट की थी।

-जबकि 2020 की दिवाली पर मोदी राजस्थान में थे, वहां उन्होंने जैसलमेर में जवानों के साथ दिवाली मनाई थी।

-पीएम मोदी ने साल 2019 की दिवाली जम्मू-कश्मीर के राजौरी में जवानों के साथ मनाई थी।

-उससे पहले साल 2018 में नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड के उत्तरकाशी में आईटीबीपी जवानों के बीच पहुंचकर उनकी दिवाली को यादगार बनाया था।

– 2017 की दिवाली पर मोदी जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में तैनात जवानों के साथ थे।

-वहीं साल 2016 में हिमाचल प्रदेश में तैनात सैनिकों के साथ प्रधानमंत्री दिवाली सेलिब्रेट करने पहुंचे थे।

– 2015 की दिवाली में मोदी ने पंजाब में पाकिस्तान बॉर्डर पर तैनात जवानों के साथ दिवाली मनाई थी।

-जिस साल मोदी ने पहली बार पीएम पर की शपथ ली थी, उस वर्ष 2014 में उन्होंने सियाचिन में जवानों के साथ दिवाली मनाई थी।