newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

लॉकडाउन के बीच जब अचानक पीएम मोदी ने नर्स को किया फोन, वजह जानकर चौंक जाएंगे आप

फोन पर हुई बातचीत की शुरुआत में पीएम मोदी ने सिस्टर छाया से उनका हालचाल पूछा। प्रधानमंत्री मोदी ने सिस्टर छाया से पूछा कि वह अपना ध्यान अच्छे से रख रही हैं या नहीं। ​सिस्टर ने उन्हें बताया कि वह पूरी तरह से स्वस्थ्य हैं और मरीजों के साथ ही अपना भी ध्यान रख रही हैं।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा अच्छा काम करने वालों की हौसला अफजाई करते रहते हैं और उनकी प्रशंसा करने से भी नहीं चूकते। ऐसा ही एक उदाहरण हाल ही में देखने को मिला। जब उन्होंने महाराष्ट्र के सरकारी अस्पताल नायडू की वरिष्ठ नर्स को उनके निजी फोन पर कॉल किया और उनके काम की तारीफ की।

Narendra Modi

कर्मचारी यह जानकर हैरान हो गईं कि खुद प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें फोन किया है। बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने कोरोनावायरस के संक्रमण के दौरान मुस्तैदी से डटे डॉक्टरों और नर्सों की सराहना की और उनका आभार प्रकट किया। फोन पर हुई बातचीत की शुरुआत में पीएम मोदी ने सिस्टर छाया से उनका हालचाल पूछा। प्रधानमंत्री मोदी ने सिस्टर छाया से पूछा कि वह अपना ध्यान अच्छे से रख रही हैं या नहीं। ​सिस्टर ने उन्हें बताया कि वह पूरी तरह से स्वस्थ्य हैं और मरीजों के साथ ही अपना भी ध्यान रख रही हैं।

इसके बाद पीएम मोदी ने उनसे पूछा कि वह अपने परिवार को यह मनाने में कैसे सफल हुईं कि वह कोरोना के मरीजों की देखभाल करने जा रही हैं। उन्होंने पूछा कि जब आप हॉस्पिटल के लिए निकलती हैं तो आपके परिवार के सदस्यों को चिंता तो होती होगी। इस पर ​सिस्टर छाया ने कहा जी सर, चिंता तो होती है।लेकिन देश जिस दौर से गुजर रहा है उसमें हमारा काम पहले जरूरी है। हमें लोगों की मदद के लिए आगे आना ही होगा। मेरा प​रिवार समझता है कि मेरी जरूरत पहले क्या है।

Narendra Modi

पीएम मोदी ने सिस्टर से पूछा कि जब कभी भी कोई मरीज कोरोना से पीड़ित आता है तो वह काफी डरा हुआ होता होगा। इस पर सिस्टर छाया ने कहा, हां बहुत डरे होते हैं। एडमिट करने से लिए बोलते ही वह और डर जाते हैं। इसके बाद हम उनसे बात करते हैं और उनका डर खत्म करने की कोशिश करते हैं। हम उनको समझाते हैं कि अगर उनकी पॉ​जिटिव आए तो भी डरने की जरूरत नहीं है। उन्होंने बताया कि इस अस्पताल से सात मरीज अच्छे होकर जा चुके हैं। सिस्टर छाया ने बताया कि हर मरीज ठीक हो सकता है बस वह डॉक्टरों का साथ दे। उन्होंने ​बताया कि अभी नौ मरीज़ हैं उनकी तबीयत भी अच्छी है। तो डरने की बात नहीं है।

बातचीत के आखिर में नर्स छाया बेहद भावुक हो गईं और प्रधानमंत्री को भगवान बता दिया। छाया ने कहा, ‘हमारे लिए तो आप भी देवता हैं। पूरे देश को आपके जैसा प्रधानमंत्री मिलना चाहिए।’