newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Covid-19: PM मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिपरिषद की बैठक, कोरोना पर मंत्रियों को दी ये सलाह

Covid-19: ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) खुद सक्रिय होकर पूरे मामले की समीक्षा कर रहे हैं। इसी क्रम में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को केंद्रीय मंत्रिपरिषद की बैठक की अध्यक्षता की।

नई दिल्ली। देश में वैश्विक महामारी कोरोनावायरस (Coronavirus) की रफ्तार बेकाबू होती जा रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि, पिछले एक दिन में देशभर में कोरोना के 3 लाख 86 हजार 452 नए मामले सामने आए हैं। वहीं एक दिन में इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या 3,498 दर्ज की गई। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) खुद सक्रिय होकर पूरे मामले की समीक्षा कर रहे हैं। इसी क्रम में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को केंद्रीय मंत्रिपरिषद की बैठक की अध्यक्षता की।

PM Narendra Modi

बैठक के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि सरकार के सभी हथियार एकजुट होकर और तेजी के साथ काम कर रहे हैं ताकि स्थिति का मुकाबला किया जा सके। पीएम मोदी ने मंत्रियों से कहा कि वे अपने संबंधित क्षेत्रों के लोगों के साथ लगातार संपर्क में रहें, उनकी मदद करें और फिर उनका फीडबैक लें। बता दें कि देश में कोविड महामारी की दूसरी लहर के दौरान यह केंद्रीय मंत्रिपरिषद की पहली बैठक थी।

पीएम मोदी ने इस बैठक में हुई बातचीत के बारे में ट्वीट कर जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मंत्री परिषद की बैठक के दौरान कोरोना संक्रमण से पैदा हुई स्थिति की समीक्षा की। इस बैठक में राज्यों के साथ समन्वय, चिकित्सा क्षमताओं को बढ़ाने और ऑक्सीजन की उपलब्धता को बढ़ाने समेत विभिन्न कदमों पर चर्चा की गई।