newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

BJP Manifesto: ‘मोदी की गारंटी’ के नाम से रविवार को जारी हो सकता है बीजेपी का घोषणापत्र, इन मुद्दों पर जनता से वादे करेगी पार्टी?

BJP Manifesto: पीएम नरेंद्र मोदी अपनी जनसभाओं में ये बात भी लगातार कह रहे हैं कि उनकी सरकार ने पिछले 10 साल में जो काम किए, वे महज ट्रेलर थे। उन्होंने अब पिक्चर की बात कही है। ऐसे में पूरी संभावना है कि पीएम मोदी की तरफ से बीजेपी का जो घोषणापत्र जारी होगा, उसमें बड़े वादे किए जा सकते हैं।

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल है। इससे ठीक पहले रविवार यानी कल बीजेपी का घोषणापत्र जारी हो सकता है। सूत्रों के मुताबिक सुबह 9 बजे पीएम नरेंद्र मोदी बीजेपी का घोषणापत्र जारी करेंगे। बीजेपी के घोषणापत्र का नाम ‘मोदी की गारंटी’ हो सकता है। पीएम मोदी लगातार अपनी चुनावी जनसभाओं में गारंटी देने और उन गारंटियों को पूरा करने की बात कहते आ रहे हैं। बीजेपी के घोषणापत्र जारी होने के मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत अन्य बड़े नेताओं के भी मौजूद रहने की बात कही जा रही है।

modi amit shah jp nadda

पीएम नरेंद्र मोदी अपनी चुनावी जनसभाओं में ये बात भी लगातार कह रहे हैं कि उनकी सरकार ने पिछले 10 साल में जो काम किए, वे महज ट्रेलर थे। उन्होंने अब पिक्चर की बात कही है। ऐसे में पूरी संभावना है कि पीएम मोदी की तरफ से बीजेपी का जो घोषणापत्र जारी होगा, उसमें बड़े वादे देशवासियों से किए जा सकते हैं। मोदी लगातार कह रहे हैं कि वो साल 2047 तक भारत को विकसित देशों की श्रेणी में ले जाना चाहते हैं। ऐसे में इस बारे में भी बीजेपी के घोषणापत्र में वादा होने की संभावना है। इसके अलावा पीएम मोदी भ्रष्टाचार करने वालों पर भी लगातार निशाना साध रहे हैं। इस वजह से बीजेपी के घोषणापत्र में भ्रष्टाचार मिटाने के लिए कदम उठाने की बात हो सकती है। देश की सुरक्षा, आतंकवाद और अन्य बड़े मसलों पर भी बीजेपी वादे कर सकती है। बीजेपी का घोषणापत्र रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में एक कमेटी ने तैयार किया है।

बीजेपी ने इससे पहले तमाम वादे जनता से किए थे। इनमें से राम मंदिर बनवाने का वादा पूरा हो चुका है। इसके अलावा अनुच्छेद 370 को रद्द करने का वादा भी बीजेपी ने पूरा कर दिखाया है। तीन तलाक का दंश मिटाने का वादा भी बीजेपी पूरा कर चुकी है। आतंकवाद के खिलाफ सख्त रवैया वाला वादा भी बीजेपी पाकिस्तान पर सर्जिकल और एयरस्ट्राइक कर पूरा कर चुकी है। ऐसे में अब सबकी नजरें इस पर हैं कि मोदी की गारंटी के नाम पर बीजेपी जनता से और क्या वादे करती है।