newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Modi At Dwarkadhish Temple: द्वारकाधीश मंदिर में पीएम मोदी ने की पूजा, प्रार्थना में जुड़े प्रधानमंत्री के हाथ

Modi At Dwarkadhish Temple: मोदी ने इससे पहले बेट द्वारका मंदिर जाकर भी पूजा की थी। बेट द्वारका और ओखा के बीच बने सुदर्शन सेतु का लोकार्पण करने से पहले पीएम मोदी बेट द्वारका मंदिर गए थे। बेट द्वारका से होते हुए ही द्वारकाधीश मंदिर जाया जाता है। यहां अब सुदर्शन सेतु भी बना है।

द्वारका। पीएम नरेंद्र मोदी गुजरात दौरे पर हैं। भारत में मोदी जहां भी दौरा करते हैं, वहां के खास मंदिरों में दर्शन करना वो नहीं भूलते। मोदी ने आज अपने गुजरात दौरे में भी इसी परिपाटी का पालन किया और उन्होंने दुनियाभर में प्रसिद्ध द्वारकाधीश मंदिर में दर्शन और पूजा की। मोदी को द्वारकाधीश मंदिर में ईश्वर से प्रार्थना करते भी देखा गया। मोदी हमेशा कहते हैं कि वो मंदिरों में देशवासियों यानी अपने परिवारीजनों की भलाई की कामना भगवान से करते हैं। मोदी ने द्वारकाधीश मंदिर में काफी समय बिताया और दान भी दिया। इस दौरान द्वारकाधीश मंदिर में बड़ी तादाद में और भक्त भी मौजूद थे।

मोदी ने इससे पहले बेट द्वारका मंदिर जाकर भी पूजा की थी। बेट द्वारका और ओखा के बीच बने सुदर्शन सेतु का लोकार्पण करने से पहले पीएम मोदी बेट द्वारका मंदिर गए थे। बेट द्वारका से होते हुए ही द्वारकाधीश मंदिर जाया जाता है। ओखा से बेट द्वारका के बीच नया सुदर्शन सेतु बनने से स्थानीय लोगों और दूर-दराज से आने वाले तीर्थयात्रियों को बहुत सुविधा होने वाली है।

भगवान द्वारकाधीश का विग्रह।

आने वाले समय में लोकसभा चुनाव होने जा रहे हैं। गुजरात में पीएम मोदी 3 बार सीएम भी रहे। गुजरात के लोग मोदी को बहुत मानते हैं और बीजेपी को हर चुनाव में रिकॉर्ड संख्या में वोट देकर जिताते भी रहे हैं। गुजरात में 26 लोकसभा सीटें हैं और बीजेपी का इरादा इस बार के चुनाव में सभी सीटों पर जीत हासिल करने का है। बीजेपी ने 2019 में भी गुजरात की सभी लोकसभा सीटों पर कब्जा जमाया था। इस बार गुजरात में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच समझौता हुआ है। इस समझौते के तहत कांग्रेस इस बार लोकसभा चुनाव में गुजरात की 24 और आम आदमी पार्टी 2 सीटों पर लड़ेगी। ऐसे में देखना ये है कि मोदी मैजिक को गुजरात में दोनों विपक्षी दल कोई चुनौती दे भी पाते हैं या उनको गुजरात की जनता मोदी के चेहरे के मुकाबले नकार देती है।